
नई दिल्ली: अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' का ट्रेलर 9 अगस्त को रिलीज हो गया। फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म कॉमेडी ड्रामा है, जो तीनों एक्टर्स के लव ट्राएंगल पर आधारित है। ट्रेलर रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। ज्यादातर लोगों को यह फिल्म अच्छी लगी, लेकिन कुछ लोगों को यह नापसंद भी आई। पढ़ें लोगों के ट्विटर रिएक्शन...
Wowtastic!!!!!! #ManmarziyaanTrailer
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) August 9, 2018
Can’t wait for this mad ride!! @anuragkashyap72 @taapsee @juniorbachchan @vickykaushal09 @aanandlrai @FuhSePhantom @KanikaDhillon https://t.co/ESHlCpwPou
#amittrivedi with the flavour of punjab. Dev D ki yaade taaza ho gayi .#Manmarziyaan #ManmarziyaanTrailer @AmitTrivediFC
— Dheeraj juneja (@idheerajjuneja) August 9, 2018
#ManmarziyaanTrailer gajab ka trailer hai👌,,,maja aa gaya... gajab ki #loveSTORY lg rhi hai.... #vickykaushal yar gajab talented londa hai aur #look to baap level hai😍..... jis movie mai #anandLrai jud jaye uski story to top level rhti hi hai.🙌🙌
— Lalit Meena (@lalitmeena505) August 9, 2018
@vickykaushal09 bhai jaan kya kar raho ho.. her movie me alag hi character, pehchan me hi Nahi aa rahe 🙆🏼♀️ amazing talent boss 👏🏻#ManmarziyaanTrailer
— shraddha (@shraddhadixit) August 9, 2018
@vickykaushal09 You are damm master of disguise in any role u played till now.
— Shruti (@shruti7890) August 9, 2018
Looking good in #Manmarziyaan
आपको बता दें कि यह अभिषेक और तापसी की साथ में पहली फिल्म है। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है और 'तनु वेड्स मनु' के डायरेक्टर आनंद एल राय ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 सितंबर, 2018 को रिलीज होगी। फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही थी अब ट्रेलर रिलीज कर मेकर्स ने दर्शकों का इंतजार खत्म कर दिया है।\
ये भी पढ़ें:
श्वेता बच्चन नंदा के ससुर की प्रार्थना सभा में हंस रहे थे अभिषेक, हो गए TROLL
फिल्म की कहानी पंजाब की है। तापसी पंजाबी कुड़ी रूमी के रोल में हैं, जिन्हें विक्की कौशल के कैरेक्टर से प्यार है। अभिषेक सिख बॉय रॉबी के रोल में हैं। वो रूमी से शादी करने के लिए आते हैं, लेकिन रूमी चाहती हैं कि विक्की उनके घर शादी की बात करने आए। ट्रेलर का आखिरी सीन देखकर लगता है कि रूमी और रॉबी की शादी हो गई है।
लव ट्राएंगल इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का है। ट्रेलर में इमोशन, पैशन, प्यार सभी देखने को मिल जाएगा। डार्क ड्रामा के लिए जाने जाने वाले अनुराग कश्यप ने यह फिल्म कैसी बनाई है, इसका फैसला तो फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक ही लेंगे।
ये भी पढ़ें:
सलमान के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए आलिया ने रणबीर कपूर को कर दिया था रिजेक्ट, देखें वीडियो
यह फिल्म अभिषेक के लिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म से वो बॉलीवुड में 2 साल बाद कमबैक कर रहे हैं। वो इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब और दिल्ली में हुई है। पहले आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर फिल्म में लीड रोल निभाने वाले थे, लेकिन बाद में अनुराग ने उन्हें फिल्म में नहीं लिया।
देखें ट्रेलर: