Friday, March 29, 2024
Advertisement

मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार

मल्लिका शेरावत पिछले कुछ वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से जैसे गायब हो चुकी हैं। हालांकि कुछ समय पहले वह अपने घर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। लेकिन अब उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद के लिए आग्रह किया है। बता दें कि यह मदद उन्होंने अपने...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 13, 2018 7:04 IST
mallika sherawat- India TV Hindi
mallika sherawat

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पिछले कुछ वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से जैसे गायब हो चुकी हैं। हालांकि कुछ समय पहले वह अपने घर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं, इनमें कहा जा रहा था कि मल्लिका के पैसे घर का किराया देने के भी पैसे नहीं है। हालांकि बाद में उन्होंने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया। लेकिन अब उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद के लिए आग्रह किया है। बता दें कि यह मदद उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि एनजीओ फ्री-ए-गर्ल की सह संस्थापक को भारतीय वीजा देने के लिए मांही है। एनजीओ की सह-संस्थापक एवलिन होल्सकेन का वीजा आवेदन बार बार रद्द होने के कारण मल्लिका ने यह अनुरोध किया है।

अभिनेत्री फ्री-ए-गर्ल इंडिया के साथ मिलकर काम रही हैं। यह संस्था भारत में मानव तस्करी और बच्चों के व्यावसायिक यौन शोषण के खिलाफ लड़ रही है। मल्लिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "मैम सुषमा स्वराज, डच एनजीओ फ्री-ए-गर्ल की सह संस्थापक का भारत के लिए वीजा बार बार रद्द हो रहा है। यह एनजीओ बाल और महिला तस्करी के खिलाफ बहुत अच्छा काम कर रहा है। कृपया मदद कीजिए।" यह एनजीओ बाल वेश्यावृत्ति की समस्या और बाल वेश्यावृत्ति के अपराधियों को दंड के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित है। साथ ही यह संस्था इस अपराध से लड़ने के लिए स्थानीय समुदाय का समर्थन भी तैयार कर रही है।

मल्लिका फ्री-ए-गर्ल द्वारा चलाए जा रहे एक अनूठे कार्यक्रम स्कूल फॉर जस्टिस की ब्रांड अंबेसडर हैं। इस कार्यक्रम के तहत वेश्यालय से बचाई गई लड़कियों को शिक्षा, प्रशिक्षण और उन्हें वकील बनाने में समर्थन मुहैया कराया जाता है ताकि वह न्यायतंत्र में काम कर सकें। उन्होंने कहा, "मैं इस मुद्दे को दृढ़ता से समझती हूं और मुझे लगता है मदद के लिए सरकार से समर्थन चाहिए होगा। मेरा मानना है कि भारतीय महिलाओं और बच्चों के फायदे के लिए अथक कार्य कर रही सह संस्थापक को वीजा की इजाजत दिया जाना चाहिए।" मल्लिका ने बयान में कहा, "सुषमा स्वराज जी ने ऐसे मुद्दों को सुलझाया है और मुझे आशा है कि उनकी तरफ से सकरात्मक जवाब मिलेगा।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement