Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महेश बाबू करेंगे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक प्रोड्यूस

महेश बाबू और सोनी पिक्चर्स मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में अदिवी शेष अहम भूमिका में होंगे।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: February 27, 2019 22:12 IST
Movie major- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ADIVI SESH Movie major

तेलगु एक्टर महेश बाबू(Mahesh babu) और सोनी पिक्चर्स मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'मेजर' होने वाला है। मेजर संदीप का किरदार एक्टर अदिवी शेष निभाते नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होने वाला है कि अदिवी किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शशि किरण डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी और तेलगु दोनों में शूट की जाएगी।

फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित होने वाली है। वह एनएसजी के कमांडो थे जो 26/11 के हमले के दौरान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही घायल कमांडो को बचाने में उन्हें गोली लगी थी।

फिल्म के एक्टर अदिवी शेष ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। अदिवी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मैं आपको एक बड़ी खबर देने जा रहा हूं। 6 कारण हैं जिसकी वजह से फिल्म मेजर मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह 26/11 के असली हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म है, सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोनी पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस करके इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जा रही है।

फिल्म 'मेजर' की शूटिंग 2019 में शुरू होगी और यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

4 कट के साथ सीबीएफसी ने पास की कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका-छुप्पी'

श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर आएगा 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2', फिल्म में दिखेगा एक्ट्रेस का एक्शन अवतार

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement