Saturday, April 20, 2024
Advertisement

आज 100 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’, जानिए अब तक की कमाई

महेश बाबू की फिल्म स्पाइडर बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई कर रही है। पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 51 करोड़ का कारोबार कर लिया।

Jyoti Jaiswal Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: September 30, 2017 11:06 IST
mahesh babu film spyder box office collection 100 - India TV Hindi
mahesh babu film spyder box office collection 100 crore club

नई दिल्ली: महेश बाबू की फिल्म स्पाइडर बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई कर रही है। पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 51 करोड़ का कारोबार कर लिया। 27 सितंबर को ‘स्पाइडर’ तमिल और तेलूगु भाषा में रिलीज हुई है। पहले दिन की धमाकेदार कमाई के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। फिल्म ने दो दिन में 72 करोड़ और 3 दिन में करीब 85 करोड़ कमा लिए हैं और शनिवार को फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचा रही है लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। फिल्म को मिल रहे नकारात्मक रिव्यू से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर दिख रहा है। खासतौर से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के थियेटर में फिल्म देखने वालों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है। हालांकि तमिलनाडु और कर्नाटक में अभी भी फिल्म अच्छी चल रही है। दोनों ही शहरों के लोगों में फिल्म को लेकर काफी क्रेज दिखा।

महेश बाबू विदेशों में भी खासे लोकप्रिय हैं। स्पाइडर की वर्ल्डवाइड कमाई अच्छी हो रही है। 120 करोड़ की लागत से बनी ‘स्पाइडर’ को हिट होने के लिए 200 करोड़ कमाने होंगे।

स्पाइडर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसका निर्देशन और लेखन ए आर मुरुगादास ने किया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement