Friday, March 29, 2024
Advertisement

इस दिन से खुलेगा दिल्ली का मैडम तुसाद संग्रहालय, जानिए क्या टिकट की कीमत

भारत में बने पहले मैडम तुसाद संग्रहालय को लेकर लंबे वक्त से सुर्खियां बनी है। इसे लेकर आम जनता में काफी उत्सुकता बनी हुई है। अब इस बात का भी खुलासा हो गया है कि दिल्ली में बनाए गए वैक्स संग्रहालय मैडम तुसाद को किस दिन से खुलने वाला है।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 27, 2017 14:31 IST
madame tussauds- India TV Hindi
madame tussauds

नई दिल्ली: भारत में बने पहले मैडम तुसाद संग्रहालय को लेकर लंबे वक्त से सुर्खियां बनी है। इसे लेकर आम जनता में काफी उत्सुकता बनी हुई है। अब इस बात का भी खुलासा हो गया है कि दिल्ली में बनाए गए वैक्स संग्रहालय मैडम तुसाद को किस दिन से खुलने वाला है। हाल ही आई खबरों के मुताबिक इसके दरवाजे 1 दिसंबर से खुले जाने वाले हैं। यह संग्रहालय राजधानी के केंद्र में स्थित कनॉट प्लेस इलाके की प्रतिष्ठित रीगल बिल्डिंग में बना है। इस आर्कषण के केंद्र ने टिकटों के लिए ऑनलाइन पोर्टल बुकिंग की शुरुआत कर दी है, साथ ही पहले बुकिंग करने पर खास कीमत के साथ-साथ खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

टिकट की कीमत अभी बालिग के लिए 860 रुपये और बच्चों के लिए 660 रुपये तय की गई है। यह टिकट पूरे साल मान्य रहेंगे और खरीदार टिकट खरीद की तिथि से साल भर के अंदर एक बार कभी भी संग्रहालय में जा सकेगा। लेकिन, केंद्र के खुलने के बाद टिकट निश्चित तिथि के लिए दिए जाएंगे और इनकी कीमत बालिगों के लिए 960 रुपये और बच्चों के लिए 760 रुपये हो जाएगी। दिल्ली के मैडम तुसाद की सेल्स एंड मार्केटिंग हेड सबिया गुलाटी ने कहा, "1 दिसम्बर को आकर्षण के इस केंद्र के उद्घाटन के साथ भारतीय मनोरंजन के एक नए युग को देखेंगे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे मेहमान इसका उत्साह से स्वागत करें।"

बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां, जिनके मोम के पुतले राजधानी के मैडम तुसाद संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएंगे, उनमें मधुबाला, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, श्रेया घोषाल और आशा भोसले शामिल हैं। कपिल देव और मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों के पुतले भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रमुख आकर्षणों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला भी होगा। (PICS: टाइगर श्रॉफ संग स्विमिंग पूल में नजर आईं दिशा पटानी)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement