Friday, April 19, 2024
Advertisement

आखिर क्यों जूनियर NTR नहीं करना चाहते अपने दादा की बायोपिक में काम

फिल्मी हस्तियों की कहते हुई सुना है कि वह जब भी उन्हें मौका मिले तो वह अपने माता-पिता के किरदार को जरूर पर्दे पर निभाना चाहेंगे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहते।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 04, 2017 14:12 IST
ntr- India TV Hindi
ntr

चेन्नई: अक्सर हमने फिल्मी हस्तियों की कहते हुई सुना है कि वह जब भी उन्हें मौका मिले तो वह अपने माता-पिता के किरदार को जरूर पर्दे पर निभाना चाहेंगे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता जूनियर एनटीआर ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहते। हाल ही में उन्हें तेलुगू फिल्म 'जय लव कुश' में देखा गया था, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। लेकिन अपने दिग्गज तेलुगू अभिनेता और राजनीतिज्ञ नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) के किरदार को पर्दे पर उतारने के बारे में जूनियर एनटीआर का कहना है कि उनमें अपने दादा की भूमिका निभाने का साहस नहीं है। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने पहले ही आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने दादा पर बन रही बायोपिक में अभिनय करेंगे? इस पर जूनियर एनटीआर ने कहा, "मुझमें उनकी भूमिका निभाने का साहस नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं कर नहीं सकता, लेकिन मैं नहीं करना चाहता।" एनटीआर की बोयोपिक उनकी विधवा लक्ष्मी पार्वती के नजरिए से दिखाई जाएगी और फिल्म का शीर्षक 'लक्ष्मीज एनटीआर' होगा।

हालांकि अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण अपने पिता की कहानी एक अलग दृष्टिकोण से प्रदर्शित करना चाहते हैं। वहीं जूनियर एनटीआर का कहना है कि इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। जूनियर एनटीआर त्रिविक्रम के साथ अपनी आगामी फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फिल्म का शीर्षक तय नहीं है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement