Thursday, March 28, 2024
Advertisement

मैं कट्टर देशभक्ति वाली फिल्में नहीं करना चाहता : जॉन अब्राहम

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 05, 2019 14:07 IST
John Abraham- India TV Hindi
John Abraham

मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने सोमवार को कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ कोई राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटने वाली फिल्म नहीं है और वह खुद भी ऐसी कट्टर देशभक्ति वाली फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं। ​रॉबी ग्रेवाल निर्देशित यह फिल्म जासूसी, रहस्य-रोमांच की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक जासूस की है जो पाकिस्तान जाता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी कहानियों वाली फिल्में बननी जरूरी है। अगर कल को कोई अच्छी देशभक्ति से प्रेरित फिल्म बनती है तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा। लेकिन मैं कट्टर देशभक्ति वाली फिल्में नहीं करना चाहता। मैं किसी भी देश का विरोधी नहीं हूं। मैं किसी भी धर्म का विरोधी नहीं हूं।’’ यहां पत्रकारों से जॉन ने कहा, ‘‘मैं धर्मनिरपेक्षता का समर्थक हूं और मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो इस देश की वास्तविक प्रकृति को दिखाये।’’ अभिनेता ने कहा कि फिल्म लोगों को एक उद्देश्यपूर्ण नजरिये से देखती है और यह किसी को किसी खास धारणा के रंग में रंगती नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक उद्देश्यपरक फिल्म हैं। फिल्म में कोई बुरा या अच्छा नहीं है। आप चीजों को कैसे देखते हैं, यह बस उसी को दिखाती है। हम लोग किसी का कोई और पक्ष या बुरा पक्ष नहीं दिखा रहे हैं। यह एक जासूस की कहानी है जो सीमा पार चला जाता है। लेकिन इसकी कहानी ‘राजी’ या अन्य कहानियों से अलग है।’’ जॉन ने कहा, ‘‘यह कोई कट्टर देशभक्ति या झंडे को सलामी देने वाली कोई पारंपरिक फिल्म नहीं है। यह अलग तरह की फिल्म है और इसलिए हमें इस फिल्म से जुड़ने पर गर्व है।’’

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

इस खास वजह से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कुंभ में लॉन्च किया है 'ब्रह्मास्त्र' का 'logo'

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के 2 धमाकेदार पोस्टर रिलीज, 'सिंबा' के बाद रोहित शेट्टी को फिर मिला करण जौहर का साथ

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement