Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

क्या लाइलाज बीमारी के शिकार हैं इरफान खान? जानिए इरफान की दुर्लभ बीमारी का सच

इरफान खान की बीमारी की खबर सुन कर बॉलीवुड समेत पूरा सिनेमा जगत हक्का-बक्का रह गया

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: March 09, 2018 14:06 IST
इरफान खान- India TV Hindi
Image Source : PTI इरफान खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स इरफान खान के बारे में एक ऐसा दावा है जिसे सुनकर आपका दिल बैठ जाएगा.. सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इरफान खान एक जानलेवा बीमारी के शिकार हो गए है.. उन्हें ब्रेन कैंसर हो गया है... इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

दावा ये भी किया जा रहा है कि ये खबर खुद इरफान खान ने दी है.. सोशल मीडिया में एक ट्र्वीट के जरिए इरफान ने लिखा कि वो एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं... वायरल खबर के मुताबिक इरफान को दौरे पड़े थे और उन्हें बोलने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया...

सोशल मीडिया में ये भी दावा किया जा रहा है कि इरफान को जो बीमारी हुई है उसे डेथ ऑन डिटेक्शन कहा जाता है.. मतलब ये कि ये एक लाइलाज बीमारी है... इसलिए इरफान ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की है... इसके बाद से इरफान की लंबी आयु के लिए मैसेजेज और प्रार्थना की भरमार लग गई है..

फेसबुक .. ट्विटर.. यूट्यूब पर ऐसी खबरों की भरमार है जिसमें ये कहा जा रहा है कि इरफान खान ब्रेन कैंसर के शिकार हो गए हैं... ये बीमारी उस हद तक पहुंच चुकी है जहां से मरीज को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.. हर किरदार में जान फूंक देने वाले इरफान खान आज खुद अपनी जिंदगी को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है... दावे के मुताबिक इरफान खान को ग्लिओब्लास्टोमा मल्टीफोर्म यानि जीबीएम हो गया है..  वो भी ग्रेड फोर के लेवल का है... मतलब इरफान काफी हाईरिस्क जोन में पहुंच गए हैं..

सोशल मीडिया की खबरों की माने तो कुछ दिन पहले इरफान को दौरे पड़े थे... उन्हें बोलने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा... दावा ये है कि वो मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं..  वायरल खबर के मुताबिक ये बीमारी इतनी घातक है कि इसमें किसी की जान तक जा सकती है... इसीलिए इस बीमारी को ‘death on diagnosis’ भी कहते हैं.. मतलब ये कि ये एक लाइलाज बीमारी है.. इसके पता चलने के बावजूद भी मरीज को बचाया नहीं जा सकता है.. ऐसी खबरों से लोग काफी आहत हैं... उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं...। सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में इरफान को कीमो और रेडिएशन थेरेपी दी जा रही है...... लेकिन इस बीमारी के बारे में सही जानकारी फैसला बायोपसी की रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी...। सबसे हैरान करने वाला दावा ये है कि इस बीमारी के बारे में इरफान ने ही दुनिया को बताया है।

इरफान खान की बीमारी की खबर सुन कर बॉलीवुड समेत पूरा सिनेमा जगत हक्का-बक्का रह गया... सोशल मीडिया में लोगों के कमेंट्स दनादन आने लगे..

बीजेपी नेता और एक्टर परेश रावल ने कहा, "असाधारण प्रतिभा के धनी इरफान खान के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."

एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या बीमारी है, मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक हीरो की तरह वापसी करेंगे. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. शीघ्र स्वस्थ हो."

इरफान के साथ 'द लंचबॉक्स' में काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर कहती हैं, "आपको ढेर सारा प्यार, सकारात्मकता तथा आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना, इरफान."

एक्टर आयुष्मान खुराना ने लिखा, "हम सब आपके साथ हैं सर. आपके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना कर रहा हूं."

एक्टर डीनो मोरिया ने लिखा, "इरफान खान, आपके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना. और आपको जो भी बीमारी हो उससे आप जल्द ठीक हों."

मनीषा कोयराला ने लिखा... आपके अच्छा होने के लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं.. र्मुझे मालूम है कि आप इस संकट से जरूर बाहर आएंगे .. आपके की इच्छाशक्ति काफी मजबूत है.. god-bless

अक्षय ने कहा - आपके अभिनय के हम सब कायल हैं आपकी फिल्में बार2 देखें मन नहीं भरता बहुत ही उम्दा अभिनय आज यह खबर सुनकर मन व्यथित हो गया पर कहते हैं दवा से ज्यादा दुआ ही काम करती है मेरी और मेरे जैसे कई अनगिनत फ्रेंड्स की दुआ है प्रभु से प्रार्थना है आपको जल्दी से जल्दी उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें

इरफान खान की बीमारी की खबर जंगल की आग की तरह फैलने लगी.. सोशल मीडिया की ये खबर धीरे धीरे इंटरनेट के कई न्यूज साइट्स पर आने लगी.. लेकिन इरफान के कई चाहने वाले ऐसे भी हैं जो इस खबरों पर सवाल उठा रहे हैं.. कई लोगों ने तो ये भी मान लिया कि शायद ये एक अफवाह हो .. कोई पब्लिसिटी स्टंट हो..

बॉलीवुड में फिल्म प्रोमोशन के लिए लोग ड्रामा तो रचते हैं.. विवाद भी खड़ा करते हैं.. लेकिन कोई जानलेवा बीमारी के नाम पर ऐसा करे ये संभव नहीं है.. तो फिर सच्चाई क्या है.. क्या वाकई इरफान खान ब्रेन कैंसर से पीड़ित हैं.. क्या वो अस्पताल में हैं.. सच का पता लगाना जरूरी था.. इसलिए हमने वायरल खबर की तहकीकात शुरु की..

इसमें कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया में इस बात की जबरदस्त चर्चा है इरफान खान को ब्रेन कैंसर हो गया है...  इंटरनेट इस तरह की खबरों से भरा पड़ा है लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक न तो किसी डाक्टर ने .. न किसी अस्पताल ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.. न ही इरफान के परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी दी है.. हमने इस खबर की पड़ताल उस जगह से शुरु की जहां से इस खबर की शुरुआत होती है.. सोशल मीडिया में दावा किया गया की बीमारी की जानकारी खुद इरफान ने दी है... जब हमने उनके सोशल मीडिया के एकाउंट्स को खंगाला तो पता चला कि उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया था.. जिसमें इरफान ने लिखा ...

इरफान के ट्वीट से एक बात तो साफ है कि उन्हें कोई बीमारी हुई है... इस बीमारी को इरफान ने दुर्लभ बताया है. लेकिन ये कहीं नहीं लिखा कि उन्हें ब्रेन कैंसर है... लेकिन सोशल मीडिया में सनसनी फैलाने के लिए ये काफी था... इरफान के फैन्स का घबराना भी लाजमी था...

ये खबर ही ऐसी है कि जिससे हर कोई हैरान है.. लेकिन नोट करने वाली बात ये है कि ये किसी को पता नहीं है कि आखिर इरफान खान को क्या बीमारी है..

हमारी तहकीकात में अब तक एक बात तो साबित हो गई है कि इरफान खान की तबीयत ठीक नहीं है.. वो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.. लेकिन अब तक ये नहीं साबित हो पाया है कि उन्हें ब्रेन कैंसर है.. दूसरी बात ये कि अब तक न कोई डाक्टर न कोई हास्पिटल और न ही इरफान के परिवार की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है..

हमारी तहकीकात के दौरान ये भी पता चला कि इंटरनेट पर कई लोग इरफान को ब्रेन ट्यूमर होने की बात कर रहे हैं.. तो कई और भी कई अलग अलग किस्म की बीमारी बता रहा है.. लेकिन इन खबरों एक बात कॉमन है .. वो ये कि सब लोग इरफान की बीमारी खतरनाक है.. और उनकी जिंदगी को खतरा है..

इंडिया टीवी की तहकीकात जारी रही... हालांकि इरफान ने अपने ट्वीट में किसी कैंसर के होने के बात नहीं की है.. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर दावा कर दिया कि इरफान को ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मे यानि जीबीएम.. ग्रेड-4 है... इस बीमारी को लाइलाज कहा जा रहा है।

सोशल मीडिया में दावा किया गया कि इरफान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं .. लेकिन जब हमने कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वो यहां न त तो भर्ती हुए हैं और न ही उनका यहां इलाज चल रहा है... हमारी तहकीकात में ये भी दावा झूठा निकाला कि इरफान को दौरा पड़ने के बाद कोकिलाबेन हास्पिटल लाया गया था... मतलब ये कि सोशल मीडिया की खबरे महज अफवाह हैं...

हमारी तहकीकात में ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया का ये दावा झूठा है कि वो इरफान कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं... लेकिन सवाल ये है कि फिर इरफान खान कहां हैं... इस बारे में हमें फिल्म क्रिटीक कोमल नाहटा से जानकारी मिली.. उन्होंने लिखा कि \ ''इरफान बीमार हैं लेकिन उनकी हालत के बारे में जो खबर फैलाई जा रही है वो गलत है. इरफान के अस्पताल में भर्ती होने की जो खबर चल रही है वो भी झूठ है. ईश्वर की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं और बस यही एक सच है.''

इरफान खान ने अपने ट्वीट के जरिए एक इमोशनल अपील की थी..वो एक बीमारी से जूझ रहे हैं.. ये वक्त है जब लोगों को उनके मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहिए.. लेकिन कुछ लोगों ने ऐसे नाजुक मौके को मजाक बना दिया.. अफवाहें फैला दी.. सोशल मीडिया में ऐसे अफवाह फैलाने वालों से सचेत रहने की जरूरत है. 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement