Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IIFA Awards 2019 Winners List: बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्टर... पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 19, 2019 8:33 IST
IIFA 2019: Alia Bhatt and Ranveer Singh- India TV Hindi
IIFA 2019: Alia Bhatt and Ranveer Singh

IIFA 2019: मुंबई में बुधवार की रात IIFA अवॉर्ड्स 2019 में सितारें जमीं पर उतर आएं। जी हां, इस अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री की लगभग सभी हस्तियों ने आकर महफिल में समां बांध दिया। भारी बारिश के बावजूद रेखा, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, सलमान खान, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत तमाम सितारों ने इवेंट में हिस्सा लिया। बॉलीवुड हस्तियों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यहां पढ़ें बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट सिंगर तक की पूरी लिस्ट...

बेस्ट डायरेक्टर: श्रीराम राघवन 

फिल्म: अंधाधुन (Andhadhun)

बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह 
फिल्म: पद्मावत (Padmaavat)

बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट
फिल्म: राज़ी (Raazi)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अदिति राव हैदरी

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): विक्की कौशल

बेस्ट डेब्यू (फीमेल): सारा अली खान
फिल्म: केदारनाथ (Kedarnath)

बेस्ट डेब्यू (मेल): ईशान खट्टर
फिल्म: धड़क (Dhadak)

स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण
फिल्म: चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी
फिल्म: 3 इडियट्स (3 Idiots)

IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: प्रीतम
फिल्म: ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: अमाल मलिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट
फिल्म: सोनू के टीटू की स्वीटी ( Sonu ke Titu ki Sweety)

हिंदी सिनेमा की सबसे प्रमुख भारतीय डांस कोरियोग्राफर: सरोज खान (Saroj Khan)

प्रसिद्ध कॉमेडियन: सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी

बेस्ट लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य
फिल्म: धड़क (Dhadak)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): हर्षदीप कौर और विभा सर्राफ 
गाना: दिलबरो (राज़ी)

बता दें कि जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 20वें संस्करण का आयोजन बीती रात को मुंबई में हुआ। आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।

Also Read:

IIFA Awards 2019 Updates: कैटरीना कैफ ने स्टेज पर मचाया धमाल

अनुपम खेर की मां के बर्थ विश से भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, कहा- शुक्रिया

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement