Saturday, April 20, 2024
Advertisement

यूपी, गुजरात के बाद अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30', मनीष सिसौंदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के बाद अब दिल्ली में भी ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' टैक्स फ्री हो गई है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 24, 2019 11:22 IST
Super 30- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Super 30

ऋतिक रोशन(Hrithik roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30)ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके बाद भी फिल्म का बिजनेस बढ़ता चला जा रहा है। पढ़ाई के लिए मोटिवेट करने वाली फिल्म सुपर 30 को कई राज्यों में टैक्स फ्री करने के बाद अब दिल्ली में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।

मनीष सिसौंदिया ने ट्वीट कर सुपर 30 के टैक्स फ्री होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- दिल्ली सरकार सुपर 30 को टैक्स फ्री कर रही है ताकि दिल्ली के टीचर और स्टूडेंट इससे प्रेरित हो सकें।

आपको बता दें बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात सरकार ने भी मंगलवार को सुपर 30 को टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया गया है।

'सुपर 30' मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर बेस्ड है। पटना में रहने वाले आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को IIT-JEE की फ्री कोचिंग देते हैं। 

इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना और साधना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि 'सुपर 30' 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी। 

Also Read:

'अर्जुन रेड्डी' के बाद अब विजय देवरकोंडा की 'डियर कॉमरेड' का भी बनेगा हिंदी रीमेक, करण जौहर करेंगे प्रोड्यूस

असम पुलिस ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया Chandrayaan 2 लॉन्च, शेयर किया प्रभास के 'बाहुबली' का ये फेमस पोस्टर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement