
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को उनके डांस की वजह से कई लोग उन्हें अपना डांसिंग गुरु मानते हैं। एक्टिंग के साथ डांस से भी ऋतिक सभी का दिल जीतते नजर आए हैं। एक्टर बनने से पहले से ही ऋतिक रोशन शानदार डांस करते हैं। ऋतिक को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था। यह हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी वायरल हो रही वीडियो बता रही है।
ऋतिक रोशन की एक बचपन की एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में ऋतिक बचपन से शानदार और दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋतिक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' के 'अपनी तो जैसे-तैसे' गाने पर डांस कर रहे हैं। ऋतिक की यह वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर की है।
He had the moves right from the start- watch a young Duggu burn up the dance floor! Thank you Pinkie Roshan. #Hrithik #Hrithikroshan pic.twitter.com/5vEuSzDMJx
— HrithikRules.com (@HrithikRules) November 17, 2019
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सिर्फ 'वॉर' ही नहीं ऋतिक की इस साल 'सुपर 30' भी रिलीज हुई थी। बैक टू बैक दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
ऋतिक रोशन अभी तक अपनी दोनों फिल्मों की सफलता का जश्न मना रहे हैं।