Friday, March 29, 2024
Advertisement

Film Review: 'बैंक चोर' के प्रमोशन में जो क्रिएटिविटी थी वो फिल्म में नहीं दिखी

रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय ने अपनी फिल्म 'बैंक चोर' का काफी प्रचार किया।

Jyoti Jaiswal Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: June 16, 2017 14:42 IST
bank chor- India TV Hindi
Image Source : PTI bank chor

नई दिल्ली: रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय ने अपनी फिल्म 'बैंक चोर' का काफी प्रचार किया। कभी सुपरहिट फिल्मों का पोस्टर चुराकर तो कभी चोरी का नाटक करके, दोनों ने इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन फिल्म उतनी बेहतर नहीं बन पाई जितनी इसे उम्मीद थी।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए अभिनेता रितेश देशमुख 

फिल्म में तीन मासूम, भोले और नौसिखिये चोर चंपक, गेंदा और गुलाब एक बैंक में चोरी करने घुसते हैं। तीनों खूब बेवकूफियां भी करते हैं लेकिन बैंक में मौजूद कस्मटर्स और एम्प्लॉई को बंदी बना लेते हैं। थोड़ी ही देर में बाहर पुलिसवाले, सीबीआई और मीडिया का जमावड़ा लग जाता है। आधी फिल्म देखने के बाद पता चलता है कि जिस बैंक चोर के पीछे सीबीआई लगी है वो चंपक और उसके दोस्त नहीं बल्कि कोई और ही है। अब ये तीनों आम आदमी और अच्छे इंसान की तरह बैंक में मौजूद लोगों को नकली चोर से बचाते हैं, इस काम में उसकी मदद करती है, न्यूज रिपोर्टर गायत्री उर्फ गागा। हालांकि क्लाइमेक्स में एक बार फिर से फिल्म की कहानी बदलती है जो हम आपको यहां नहीं बताएंगे, आप फिल्म देखकर ही उसे जानिएगा।

​रितेश ने चुराया शाहरुख की फिल्म का पोस्टर, नाराज हुए किंग खान

फिल्म में आम आदमी का इतनी बार जिक्र हुआ है कि कहीं-कहीं नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ याद आने लगती है।

फिल्म में सबसे अच्छा जो लगा है वो दिल्ली और मुंबई वालों की लड़ाई है। फिल्म में चंपक यानी रितेश देशमुख मुंबई के एक मराठी मानुष बने हैं। वहीं गेंदा और गुलाब जिनका रोल भुवन अरोरा और विक्रम थापा ने किया है वो दिल्ली-एनसीआर के होते हैं। दोनों पूरी फिल्म में जिस तरह मुंबई-दिल्ली को लेकर लड़ते हैं वो देखने में मनोरंजक लगता है। फिल्म के डायलॉग्स अच्छे हैं। रैपर बाबा सहगल ने फिल्म में कैमियो किया है, उनको देखना मजेदार रहा है।

एक्टिंग की बात करें तो रितेश देशमुख ने अच्छी एक्टिंग की है। सीबीआई ऑफिसर के रोल में विवेक ओबरॉय फिट लगे हैं। भुवन अरोरा और विक्रम थापा ने भी अच्छा अभिनय किया है। हालांकि रिया चक्रवर्ती जो रिपोर्टर गायत्री के रोल में हैं उन्हें अभी एक्टिंग में और मेहनत की करने की जरूरत है। असली चोर की भूमिका में साहिल वैद ने भी अच्छा काम किया है।

फिल्म में म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है, बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की भागमभाग के बीच पता नहीं चले हैं।

फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं है। फिल्म में जो भी होता है ऐसी आपने कई फिल्में देखी होंगी। फिल्म में थोड़ा सस्पेंस है लेकिन वो भी फिल्म को कन्फ्यूजिंग बनाता है। फिल्म को ओवरऑल हम 2 स्टार देंगे।

Twitter: ​@jyotiijaiswal

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement