Friday, March 29, 2024
Advertisement

मुंबई: फराह खान ने बताया बॉलीवुड से गायब हो रही है डांसिंग और सिंगिंग संस्कृति

बॉलीवुड फिल्मकार और डांस कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा कि इंडस्ट्री में गीत और नृत्य संस्कृति लुप्त होती जा रही है जो अच्छा और बुरा दोनों है। फराह बॉलीवुड की पसंदीदा कोरियोग्राफर है जिन्होंने ‘रूक जा ओ दिल दीवाने’, ‘छईया छईया’...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 12, 2017 13:53 IST
farah- India TV Hindi
farah

मुंबई: इन दिनों कई ऐसे रियलिटी शोज छोटे पर्दे पर देखने को मिल रहे हैं जो आपके सिंगिंग और डांसिंग टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने में काफी मदद करते हैं। लेकिन बॉलीवुड फिल्मकार और डांस कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा कि इंडस्ट्री में गीत और नृत्य संस्कृति लुप्त होती जा रही है जो अच्छा और बुरा दोनों है। फराह बॉलीवुड की पसंदीदा कोरियोग्राफर है जिन्होंने ‘रूक जा ओ दिल दीवाने’, ‘छईया छईया’, ‘एक पल का जीना’, ‘इधर चला’, ‘माही वे’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘शीला की जवानी’ और ‘बेबी को बेस पसंद है’ जैसे कई हिट गाने दिए। आज फिल्मों में नृत्य के परिदृश्य के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, “मेरा मानना है कि गीत और नृत्य संस्कृति अब सिकुड़ती जा रही है। यदि आप कोई नृत्य फिल्म बना रहे हो तो बात अलग है। मैं नहीं सोचती कि यह वहां है। गीत संस्कृति अब दूर हो रही है। गीत बैकग्राउंड में बजाये जा रहे है। फराह ने कहा कि फिल्मों में गीत और नृत्य की कमी के फायदे के साथ साथ नुकसान भी है।“ उन्होंने कहा, अच्छा इसलिए है क्योंकि लोगों की पसंद अब बदल रही है और खराब इसलिए क्योंकि इंडस्ट्री के रूप में हमारी पहचान यह है कि हम गीत और नृत्यों का इस्तेमाल करते थे और इसलिए हम हॉलीवुड से आगे खड़े थे।“

उन्होंने कहा कि इन दिनों उनके गीतों को कोरियोग्राफ करने दूर रहने का प्रमुख कारण आकर्षक पेशकशों का अभाव है। फराह ने कहा, “आपको लगता है कि मैंने कोरियोग्राफ करना बंद कर दिया है। मैं एक ही चीज नृत्य में नहीं करना चाहतीं। जब तक हम कुछ नया या संगीत की दृष्टि से कुछ अलग हटकर करते है तो यह ठीक है। मैं इस तरह के गीतों को देखकर उब भी जाती हूं।“ इस बीच फराह अपने आने वाले टीवी शो ‘लिप सिंग बैटल’ के बारे में उत्साहित है। यह शो कामयाब अंतरराष्ट्रीय शो लिप सीन बैटल पर आधारित है। इस शो में बालीवुड, टेलीविजन और खेलों से जुड़ी जानी मानी हस्तियां दिखायी देंगी। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ‘लिप सिंग बैटल’ में करण जौहर-परिणीति चोपड़ा, फराह अख्तर-अर्जुन कपूर, शान-विशाल ददलानी जैसी सेलिब्रिटी जोड़ियां दिखाई देंगी।

फराह ने कहा, “मैं सानिया मिर्जा के साथ रणवीर सिंह या वरूण धवन के साथ शिल्पा शेट्टी या रवीना टंडन या जैकलीन फर्नाडीस और शाहिद कपूर जैसी आकर्षक नई जोड़ियों को भी देखना पसंद करूंगी। मैं युवराज सिंह और कैटरीना कैफ को भी देखना चाहूंगी।“ उन्होंने कहा कि, “टीम शिखर धवन, इरफान पठान, युवराज सिंह, साक्षी मलिक जैसी खेल हस्तियों और संगीत से जुड़ी तथा मोनी रॉय और शब्बीर अहलूवालिया जैसे टेलीविजन अभिनेताओं को भी शो पर लाने पर विचार कर रही है।“ (दिल्ली में 5 साल की बच्ची संग हुए दुष्कर्म पर बोले संजय दत्त)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement