
आयुष्मान खुराना और नुशरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। ड्रीम गर्ल 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया था।
ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई की है। 11वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का बिजनेस किया है। बधाई हो के बाद आयुष्मान खुराना की यह दूसरी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
#DreamGirl is 💯 Not Out... Begins weekdays [of Week 2] on an excellent note... [Week 2] Fri 5.30 cr, Sat 9.10 cr, Sun 11.05 cr, Mon 3.75 cr. Total: ₹ 101.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2019
ड्रीम गर्ल मथुरा के एक लड़के करम(आयुष्मान खुराना) की कहानी है जो बचपन से ही लड़कियों की आवाज निकालकर अपने दोस्तों की मदद करता है। रामलीला में सीता और कृष्णलीला में राधा का किरदार भी निभाता है ताकि पिता का लोन चुका सके। करम की लड़की की आवाजा में बात करना उसे नौकरी दिलाने में मदद करता है और वह फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में काम करने लगता है। जहां वह पूजा बनकर लोगों से बात करता है। पूजा के कई दीवाने होते हैं जो सभी उससे शादी करने के पीछे पढ़ जाते हैं।
आयुष्मान खुराना के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट हैं। वह बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो-सिताबों में नजर आएंगे।
Also Read:
नाना के निधन पर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, शेयर किया पोस्ट
'पैडमैन' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मिली बेल, कहा- दोबारा बनाएंगी फिल्में