Saturday, April 20, 2024
Advertisement

'छिछोरे' में नितेश तिवारी ने अपने IIT कॉलेज के दौर को किया है रीक्रिएट

क्या आप जानते है कि फ़िल्म 'छिछोरे' के कई दृश्य नितेश तिवारी की निजी कॉलेज लाइफ से प्रेरित है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 18, 2019 13:57 IST
'छिछोरे' में नितेश तिवारी ने अपने IIT कॉलेज के दौर को किया है रीक्रिएट- India TV Hindi
'छिछोरे' में नितेश तिवारी ने अपने IIT कॉलेज के दौर को किया है रीक्रिएट

मुंबई: दंगल के निर्देशक अपनी अपकमिंग मूवी "छिछोरे" के लिए इन दिनों चर्चा में हैं, और एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। "छिछोरे" के मज़ेदार ट्रेलर ने दर्शकों को फ़िल्म देखने के लिए उत्साहित कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते है कि फ़िल्म के कई दृश्य नितेश तिवारी की निजी कॉलेज लाइफ से प्रेरित है। निर्देशक नितेश तिवारी ने मुंबई के आईआईटी कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है और वहाँ अपनी ज़िंदगी के कुछ हसीन पल बिताए है। कॉलेज लाइफ और दोस्ती पर आधारित फ़िल्म "छिछोरे" में कई दृश्य नितेश के कॉलेज के दिनों से प्रेरित है और ये ही वजह है कि फ़िल्म के अधिकतम कॉलेज सीन की शूटिंग आईआईटी मुंबई में की गयी है।

नितेश तिवारी ने कहा:  मैंने अपने आय.आय.टी के दिनों में चार साल कॉलेज हॉस्टल में गुजारे है l कॉलेज हॉस्टल में लोगो को अजीब नामो से बुलाना जैसे एक परंपरा थी l  नितेश ने फिल्म के बारे में और जानकारी देते हुए कहा की फिल्म के पोस्टर में जो नाम है वह उनके कॉलेज हॉस्टल से ही मिले है जिसे हमने पात्रों के अनुरूप बनाया हैl उद्धरण की तौर पर "एसिड" एक ग़ुस्सेल व्यक्ति का नाम होगा तो "मम्मी" एक ऐसे व्यक्ति का नाम होगा जिसे हमेशा अपने घर और माँ  की याद आती है l मजेदार बात यह है की हॉस्टल में आपके रूममेट आपको इसी अजीब नाम से बुलायेंगे और आज भी में उन्हें   उसी नाम से सम्भोदित करता हु l मेरे आज अभी आय आय टी बॉम्बे से कही दोस्त है जिनके नाम गप्पा, गुची , पयुक , बी - जीरो , दर्द कुमार, स्किनी , भिंडी, दंडा l 

नितेश तिवारी अपनी फिल्म में एक वास्तविक टच देना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए आईआईटी मुंबई का चयन किया है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें दोस्ती के रिश्ते में नज़र आने वाले सभी तरह के इमोशन हैं: प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरे के निर्माताओं ने दोस्ती के इस रिश्ते को पूर्णता और मजाकिया ढंग से निभाने में एक सराहनीय काम किया है। यहाँ तक कि फ़िल्म के मज़ेदार डायलॉग को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement