Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मलयालम अभिनेता दिलीप नहीं आएंगे जेल से बाहर, फिर खारिज हुई जमानत याचिका

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण के मामले में अब भी जांच पड़ताल जारी है। इसमें अभिनेता दिलीप से लगातार पूछताछ की जा रही है। अब सोमवार को न्यायालय ने दिलीप की चौथी जमानत याचिका भी खारिज कर दी। दिलीप से दो बार पूछताछ की गई थी और 10 जुलाई को दूसरे दौर...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 19, 2017 14:46 IST
dileep- India TV Hindi
dileep

कोच्चि: मलयालम अभिनेत्री के अपहरण के मामले में अब भी जांच पड़ताल जारी है। इसमें अभिनेता दिलीप से लगातार पूछताछ की जा रही है। अब सोमवार को न्यायालय ने दिलीप की चौथी जमानत याचिका भी खारिज कर दी। केरल उच्च न्यायालय ने दिलीप की पत्नी काव्या माधवन और अभिनेता-फिल्म निर्माता नादिर शाह की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई को अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया। दिलीप से दो बार पूछताछ की गई थी और 10 जुलाई को दूसरे दौर की पूछताछ के तुरंत बाद साजिश के आरोप के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी पत्नी काव्या से एक बार और शाह से दो बार पूछताछ की जा चुकी है। पिछले हफ्ते दोनों ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

अंगामाली में दंडाधिकारी की अदालत ने शनिवार को दिलीप की जमानत याचिका और अभियोजन पक्ष को सुना और आदेश को सोमवार तक के लिए सुरक्षित रखा था। सोमवार को उनकी याचिका खारिज कर दी गई। अंगामाली की अदालत ने दूसरी बार दिलीप की जमानत याचिका को खारिज किया है। उच्च न्यायालय भी अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका दो बार खारिज कर चुका है। शाह की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने अभियोजन पक्ष को पूछताछ संबंधी विवरण को एक मोहरबंद लिफाफे में डालकर दाखिल करने को कहा और मामले की सुनवाई को 25 सितम्बर तक के लिए टाल दिया।

पुलिस ने कहा था कि वह जांच कर रही है और उसे अधिक समय की आवश्यकता है जिसके बाद अदालत ने यह निर्देश दिए। इसी तरह, अदालत ने काव्या माधवन की याचिका पर सुनवाई करते हुए अभियोजन पक्ष से जवाब मांगा और मामले को आगे के लिए टाल दिया। इस मामले की अगले सप्ताह तक सुनवाई होने की संभावना है। शाह से रविवार को दूसरी बार पूछताछ की गई जोकि चार घंटे से अधिक समय तक चली। काव्या से पिछले महीने पूछताछ की गई थी। (RK स्टूडियो में लगी आग का बनाया गया कार्टून, भड़क पड़े ऋषि कपूर)

गौरतलब है कि अभिनेत्री का अपहरण 18 फरवरी को त्रिशूर से कोच्चि जाने वाले रास्ते पर किया गया था। उन्हें दो घंटों के लिए उनके वाहन में जबरन घुमाया गया जिसके बाद अभिनेता-निर्देशक लाल के घर के सामने फेंक दिया गया जहां से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी और उसके सहयोगियों को एक सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement