Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

क्रेजी मोहन का 67 साल की उम्र में निधन, तमिल एक्टर-राइटर-कॉमेडियन के तौर पर थे फेमस

प्रसिद्ध तमिल लेखक और दिग्गज कॉमेडी अभिनेता क्रेजी मोहन का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से 67 साल की उम्र में निधन हो गया।

IANS Reported by: IANS
Published on: June 10, 2019 17:46 IST
Crazy Mohan passes away at 67- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Crazy Mohan passes away at 67

प्रसिद्ध तमिल लेखक और दिग्गज कॉमेडी अभिनेता क्रेजी मोहन का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से 67 साल की उम्र में निधन हो गया। परिवार के लोगों ने आईएएनएस से कहा, "सीने में दर्द की शिकायत और दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दोपहर में कावेरी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के बहुत प्रयास किए, लेकिन दुर्भाग्य से दोपहर 2 बजे के आसपास उनका निधन हो गया।"

साल 1952 में जन्मे मोहन रंगाचारी का लेखन के साथ पहला कार्यकाल कॉलेज में शुरू हुआ। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए उन्होंने एक अंतर-कॉलेजिएट प्रतियोगिता के लिए 'ग्रेट बैंक रॉबरी' की पटकथा लिखी। फिर उन्होंने अपने भाई मधु बालाजी के नाटक मंडली के लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया। 1976 में, मोहन ने अपना पहला फुल-लेंथ प्ले लिखा, जिसका नाम 'क्रेजी थीव्स इन पालावक्कम' था। इसके बादी ही वह क्रेजी के नाम से चर्चित हुए।

क्रेजी मोहन को कला और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए तमिलनाडु सरकार ने कलीममणि पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Also Read:

नव्या नवेली नंदा संग अफेयर की खबरों पर जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान ने दिया ये बयान

अनुष्का शर्मा ने युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर किया ट्वीट, लिखा- आप योद्धा हैं

युवराज सिंह इन बॉलीवुड हसीनाओं को कर चुके हैं डेट, दीपिका, प्रीति और नेहा धूपिया समेत ये नाम शामिल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement