Friday, March 29, 2024
Advertisement

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' में चली सेंसर की कैंची, फिल्म मेकर्स से ये बदलाव करने को कहा

Super 30: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी सुर्खियों छाई हुई हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से 'U' सार्टिफिकेट तो मिल गया है लेकिन इस फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 09, 2019 22:11 IST
super 30- India TV Hindi
super 30

Super  30: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी सुर्खियों छाई हुई हैं। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से 'U' सार्टिफिकेट तो मिल गया है लेकिन इस फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है। ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म को रिलीज से 2 दिन पहले ही फिल्म में बदलाव करने के निर्देश दिए गए है। जिसमें रामायण शब्द के साथ कई सीन्स हटाने के लिए फिल्म मेकर्स से कहा है।

सेंसर बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फिल्म में एक डायलॉग में 'रामायण' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। उसे 'राजपुरम' शब्द से बदला जाएं।

इसके अलावा इस फिल्म में 'पैसा' गाने के दौरान एक एंटी लिकर डिसक्लेमर (दुनिया में 20 में 1 की मौत शराब के कारण होती है) दिखाया जाए। इसके साथ ही जिसमें एक मंत्री को बार डांसर का पेट छूते हुए दिखाया गया है।

 गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी आनंद कुमार (Anand Kumar) की जिंदगी पर आधारित है, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हर साल IIT और JEE की तैयारी करवाते हैं।

ये भी पढ़ें-

ऋतिक रोशन ने बयां किया पिता राकेश रोशन का दर्द, 'कैंसर के दौरान गले लगकर फूट-फूट कर रोए थे पापा'

Super 30: बच्चों की परफॉर्मेंस देखने के लिए जमीन पर बैठ गए ऋतिक रोशन, देखें Video

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement