Friday, March 29, 2024
Advertisement

De De Pyaar De Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 5 दिन में हुई 50 करोड़ के क्लब में शामिल

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पांचवे दिन का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: May 22, 2019 13:45 IST
Box office collection of de de pyaar de- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Box office collection of de de pyaar de

अजय देवगन(Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और रकुल प्रीत(Rakul Preet Singh) की फिल्म दे दे प्यार दे(De De pyaar De) बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म 5 दिनों के अंदर 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। दे दे प्यार दे ने पांचवे दिन भी अच्छी कमाई को बरकरार रखा हुआ है। फिल्म के बिजनेस के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है।

तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताया। फिल्म ने पहले दिन 10.41 करोड़, दूसरे दिन 13.39 करोड़, तीसरे दिन 14.74 करोड़, चौथे दिन 6.19 करोड़ और पांचवे दिन 6.10 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने टोटल 5 दिन में 50.83 करोड़ की कमाई कर ली है।

आपको बता दें इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया था। इसके साथ ही फिल्म में 3 बदलाव भी किए थे। सेंसर बोर्ड ने सबसे पहले फिल्म के गाने 'वड्डी शराबन' में रकुल प्रीत के हाथ से व्हिस्की की बोतल हटाकर फूलों का गुलदस्ता लगाने को कहा है। इस गाने में रकुल डांस करते हुए व्हिस्की की बोतल पकड़ी नजर आ रही हैं। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने दो सीन्स पर डायलॉग के साथ कट लगाने को कहा है। डायलॉग- परफार्मेंस बेटर होती है और मंजू जी के आलू ओ हो हो... वही अच्छे हैं... की ये सब झूठ है।

Movie Review:

अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ दो ऐसे प्रेमी की है जिनके बीच एज गैप नहीं जनरेशन गैप है। लड़के से लड़की की उम्र 24 साल छोटी है। इस तरह की फिल्में पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं जैसे 'चीनी कम', 'दिल चाहता है' और 'दिल तो बच्चा है जी'। ये वाली फिल्म बाकी फिल्मों से किस तरह अलग है आइए जानते हैं।

ये कहानी है 50 साल के आशीष (अजय देवगन) की है जिसे 26 साल की आएशा (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है, दोनों लंदन में मिलते हैं और शादी करने का फ़ैसला करते हैं। आशीष उसे अपने घर वालों से मिलाने के लिए अपने शहर लौटता है जहाँ उसकी बेटी की शादी हो रही है, जो उसकी गर्लफ्रेंड की हमउम्र है। 

फिल्म का ट्रेलर:

Also Read:

Bharat Song Turpeya: सलमान खान पर फिल्माया देशभक्ति गाना 'मेरी मिट्टी, मेरा देश' आज होगा रिलीज

करिश्मा कपूर करने जा रही हैं डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement