Friday, April 19, 2024
Advertisement

आर्टिकल 15 के शानदार रिव्यू से उत्साहित आयुष्मान खुराना की मांग : देश भर में टैक्स फ्री हो फिल्म

आर्टिकल 15 के प्रदर्शन से खुश होकर आयुष्मान खुराना ने कहा है कि फिल्म टैक्स फ्री होनी चाहिए।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 28, 2019 16:13 IST
ayushman khurrana - India TV Hindi
Image Source : GOOGLE ayushman khurrana 

आयुष्मान खुराना (ayushmann-khurrana)की फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15) देश भर में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स के भी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। इन्हीं सब के बीच फिल्म के मुख्य किरदार आयुष्मान खुराना ने मांग की है कि फिल्म को देश भर में टैक्स फ्री कर देना चाहिए। खुराना ने  कहा कि यह फिल्म देश को एक रखने के  लिए अहम संदेश देती है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख पाएं, इसके लिए इसे टैक्स फ्री कर देना चाहिए।

मालूम हो यह फिल्म धर्म, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भारत देश के नागरिकों के बीच भेदभाव को रोकने वाले आर्टिकल 15 पर बनी है। फिल्म की विषय वस्तु भी सत्य घटना के आधार पर रखी गई है। आज भी देश के कई हिस्सों में जनता धर्म जाति औऱ जन्म के स्थान के आधार पर भेदभाव से ग्रस्त दिखाई देती है। 

खुराना ने कहा कि जिस तरह ट्रेलर की तारीफ हुई और उसके बाद फिल्म के रिव्यू भी बेहद अच्छे आ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि ऐसे जरूरी विषय पर बनी फिल्म भारत के हर नागरिक तक यह फिल्म पहुंचे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement