Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

चाइना में दर्शकों को खूब पसंद आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन', जानिए अभिनेता ने क्या कहा

चीन में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' "पियानो प्लेयर" के नाम से रिलीज हुई है। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 10, 2019 22:36 IST
अंधाधुन- India TV Hindi
अंधाधुन

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना चीन में अपनी फिल्म 'अंधाधुन' की सफलता से काफी आनंदित हैं। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि सिनेमा भाषा और सीमाओं से परे है। आयुष्मान ने एक बयान में कहा "सिनेमा का आकर्षण पूरे विश्व में होता है, जो भाषा और सीमाओं के बंधन को तोड़कर चुका है। 'अंधाधुन' को अच्छे सिनेमा की श्रेणी में देखकर काफी खुशी मिल रही है, जिसने हमारे देश को गौरवांवित किया है।"

चीन में यह फिल्म "पियानो प्लेयर" के नाम से रिलीज हुई है। आयुष्मान ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए, 'अंधाधुन' का चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना बेहद गर्व का क्षण है। बतौर कलाकार मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय सिनेमा जो विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है, उसमें मैं भी अपना योगदान दे पाया हूं।"

कहा जा रहा है कि फिल्म ने बीते दिनों चीन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। आयुष्मान ने इस उपलब्धि का श्रेय फिल्म के निर्देशक को दिया है। 2018 में आई इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ तब्बू ने भी काम किया था। फिल्म ने भारतीय बाजार में भी अच्छा कारोबार किया था।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

IPL 2019: मैच के बाद शाहरुख खान ने फैंस के लिए गुड बॉय सेल्फी मैसेज किया पोस्ट

The Kapil Sharma Show: कीकू के जोक्स से शो के बीच नाराज हुई आलिया भट्ट, दिया ये रिएक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement