Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने को लेकर अरबाज खान ने दिया यह बयान !

राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने को लेकर अरबाज खान ने दिया यह बयान !

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 26, 2017 14:33 IST
ARBAAZ KHAN- India TV Hindi
Image Source : PTI ARBAAZ KHAN

मुंबई: मशहूर फिल्मकार और अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि भले ही उच्चतम न्यायालय के नए नियम के अनुसार राष्ट्रीय गान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा होना अनिवार्य नहीं है, लेकिन वह इसके सम्मान में हमेशा खड़े होंगे। फिल्म 'तेरा इंतजार' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बुधवार को अरबाज ने कहा, "उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के बावजूद कि सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान बजने के दौरान खड़े होना जरूरी नहीं है, मैं हमेशा इसके लिए खड़ा रहूंगा।"

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "जिस प्रकार की मेरी समझ है, उस लिहाज से यह मेरे लिए एक प्रथा है, इसलिए जब भी मैं राष्ट्रीय गान सुनता हूं, तब खुद-ब-खुद खड़ा हो जाता हूं।"

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में उपस्थित सनी लियोन ने कहा, "मुझे लगता है कि देशभक्ति ऐसी भावना है, जो भीतर से आती है, यह दिल से निकलती है। निर्णय चाहे जो हो, मुझे लगता है कि आपको अपने राष्ट्रीय गान के लिए खड़ा होना चाहिए, जो मैं करती हूं।"

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान तो बजेगा लेकिन उस पर खड़े होना या न खड़े होना आप पर निर्भर करता है, इसकी अनिवार्यता नहीं है लेकिन ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप राष्ट्रगान को सम्मान देना चाहते हैं या नहीं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement