Friday, March 29, 2024
Advertisement

जानिए सलमान खान को सजा सुनाए जाने पर क्या रहा पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का रिएक्शन?

जोधपुर की एक अदालत ने खान को पांच साल की सजा सुनाई है और उन्हें फैसला सुनाए जाने के बाद राजस्थान शहर के केंद्रीय कारागर में ले जाया गया। 

Jyoti Jaiswal Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: April 07, 2018 7:41 IST
सलमान खान- India TV Hindi
सलमान खान

नई दिल्ली: कई पशु अधिकार समूहों ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। समूहों का कहना है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वहीं, कार्यकर्ताओं के एक वर्ग का कहना है कि अभिनेता को वन्यजीव अधिनियम के तहत अधिकतम सजा मिलनी चाहिए थी।

जोधपुर की एक अदालत ने खान को पांच साल की सजा सुनाई है और उन्हें फैसला सुनाए जाने के बाद राजस्थान शहर के केंद्रीय कारागर में ले जाया गया। पेटा, भारत के प्रवक्ता सचिन बंगेरा ने कहा, “ यह फैसला बताता है कि आप सलमान खान हैं या आम नागरिक, एक अदालत सच को सुनेगी और कानून अपना काम करेगा।”

पीपल फार एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स( पेटा), पीपल फॉर एनिमल्स( पीएफए), वाइल्डलाइफ एसओएस एंड ह्यूमन्स सोसाइटीने इस फैसले का स्वागत किया है। इस मामले में खान को पांच साल जेल की सजा मिली है और 10,000 रूपये का जुर्माना लगा है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement