Friday, March 29, 2024
Advertisement

समाज को जितना योगदान देंगे, उतनी सफलता मिलेगी: अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि लोग समाज के लिए जितना अधिक योगदान देंगे, उतना ही उन्हें अपने जीवन में वापस मिलेगा। उन्होंने शनिवार को यहां टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी वार्ड का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: February 10, 2019 14:58 IST
अनिल कपूर- India TV Hindi
अनिल कपूर

नई दिल्ली: अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि लोग समाज के लिए जितना अधिक योगदान देंगे, उतना ही उन्हें अपने जीवन में वापस मिलेगा। उन्होंने शनिवार को यहां टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी वार्ड का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "जितना हो सके समाज और देश के लिए योगदान देना चाहिए .. आपको खुशी, सफलता और मन की शांति मिलेगी।"

अस्पताल के वॉर्ड के उद्घाटन में भाग लेने के बाद अपने विचारों को साझा करते हुए, कपूर ने कहा, "पहले भी, मैं इस अस्पताल में आया हूं और मैं यहां जिस तरह के सकारात्मक बदलाव देख रहा हूं, उसे देखकर बहुत खुश हूं।"

कपूर ने कहा कि उन्हें बच्चों, उनके माता-पिता और डॉक्टरों के चेहरे पर मुस्कान देखकर अच्छा लगा।

उन्होंने कहा, "बच्चों, उनके माता-पिता और डॉक्टरों के चेहरे पर मुस्कान देखकर अच्छा लग रहा है, इसलिए मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस बदलाव के लिए योगदान दिया है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह टाटा अस्पताल के बच्चों के लिए अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन करेंगे, उन्होंने कहा, "ये अच्छा विचार है। मुझे लगता है कि यह फिल्म विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाई गई है और ये बहुत ही मनोरंजक फिल्म है। इसलिए इन बच्चों के लिए हम फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बिल्कुल रखेंगे।"

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित अभिनीत 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement