Friday, March 29, 2024
Advertisement

Zero Movie: मुंबई में मेरठ बसाने के लिए आनंद एल रॉय ने बुलाए 300 लोकल लोग

Zero Movie: आनंद एल रॉय ने मेरठ से 300 लोगों को मुंबई बुलाया था।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: December 19, 2018 21:14 IST
Zero Movie- India TV Hindi
Zero Movie

मुंबई: निर्देशक आनंद एल राय अपनी फिल्मों के लिए काफी मेहनत करते हैं। 21 दिसंबर को आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए आनंद एल रॉय ने न केवल मुंबई में एक अद्भुत सेट के साथ मेरठ को रीक्रिएट किया है बल्कि छोटे शहर से स्थानीय लोगों को मुंबई बुलाया गया है ताकि फिल्म में प्रामाणिकता बनाई जा सके। अपनी फिल्मों में एक जबरदस्त फील देने के लिए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ने सेट पर शहर का रंग जमाने के लिए विशेष रूप से मेरठ से 300 कलाकारों को मुम्बई बुलाया था।

फ़िल्म के निर्माताओं ने मुंबई शहर की फिल्मसिटी में एक विशाल सेट का निर्माण किया है जिसमें मेरठ शहर के प्रतिष्ठित घंटाघर और मेरठ की सड़कों को रीक्रिएट किया गया है। जबकि आनंद एल राय ने मेरठ शहर को दर्शाने के लिए जूनियर कलाकारों को यह जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन साथ ही निर्देशक ने मेरठ के स्थानीय कलाकरों को भी अपनी फिल्म से जोड़ा ताकि वह मेरठ शहर का असली सार फ़िल्म में दिखा सके।

दिलचस्प बात है कि फ़िल्म में अहम भूमिका निभा रहे जीशान अय्यूब ने शाहरूख खान को मेरठ का हावभाव और बातचीत करने का तरीका अपनाने में बेहद मदद की है क्योंकि फ़िल्म में बुउआ मेरठ शहर के निवासी है और जीशान असल जिंदगी में मेरठ शहर से तालुख रखते है। युवा अभिनेता सुपरस्टार के साथ उस उच्चारण में ही बातचीत किया करते थे जिससे शाहरुख को यह भाषा जल्दी सीखने में मदद मिली। इससे पहले, आनंद एल राय अपनी पिछली फिल्म रांझणा और तनु वेड्स मनु में बनारस और कानपुर के छोटे शहरों को रीक्रिएट कर चुके है। 

"जीरो" में शाहरुख खान बौने बउआ, अनुष्का शर्मा सेरेब्रल लकवा से पीड़ित आफिया जो एक वैज्ञानिक है और कैटरीना कैफ बॉलीवुड सुपरस्टार (बाबिता कुमारी) की भूमिका में नज़र आएंगी। ट्रेलर ने दर्शकों के हित में काम करते हुए, वर्ष की सबसे अनुमानित फिल्म में से एक को देखने के लिए प्रेरित कर दिया है।

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रोडक्शन्स की फ़िल्म "जीरो" गौरी खान द्वारा निर्मित है। अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ़ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत "जीरो" 21 दिसंबर 2018 में रिलीज होने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

जानिए क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की फिल्म जीरो

शाहरुख खान की फिल्म जीरो से जुड़ी हर खबर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement