
नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव हैं ये तो हम सभी जानते हैं। आए दिन वो किसी न किसी ट्वीट या फेसबुक पोस्ट या फिर अपने ब्लॉग की वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बार अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक इतनी रोमांटिक शायरी पोस्ट की है कि लोग हैरान हैं आखिर अमिताभ इतना भीगा हुआ पोस्ट किसके लिए लिख रहे हैं।
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है-
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,ज़्यादा भीगना मत,
अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ,तो बहुत याद आएँगे हम...!
T 2487 -" सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,ज़्यादा भीगना मत,
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2017
अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ,तो बहुत याद आएँगे हम...!" ~ Ef Vikas🙏 pic.twitter.com/6uXq8Uyk8Y
ये पहला मौका नहीं है जब अमिताभ इस तरह के पोस्ट करके चर्चा में आए हैं, इससे पहले भी अमिताभ कई बार इस तरह की शायरी पोस्ट कर चुके हैं। बारिश से पहले अमिताभ गर्मी पर भी एक ट्वीट कर चुके हैं।
गर्मी से बेहाल अमिताभ ने लिखा था,
‘’इस गर्मी का आलम बस...इतना समझ ले गालिब,
कपड़े धुलते ही सूख जाते हैं...और पहनते ही गीले हो जाते हैं।‘’
T 2503 -" इस गर्मी का आलम बस ...
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2017
इतना समझ ले ग़ालिब....
कपडे धोते ही सूख जाते है ।
और पहनते ही गीले हो जाते है ।। "~🤣 pic.twitter.com/LlW7Qn0msY
T 2475 -From Ef Anjali :
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 4, 2017
" उम्र ज़ाया कर दी औरों के वजूद में नुक़्स निकालते निकालते,
इतना खुद को तराशा होता, तो फ़रिश्ते हो जाते...!!! pic.twitter.com/hKzzUzhG2X
इतना ही नहीं हाल ही में अमिताभ दो बार फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग के लिए ट्वीट भी किया था। दरअसल अमिताभ का फेसबुक अकाउंट खुल नहीं रहा था इस वजह से अमिताभ ने ये पोस्ट लिखे थे।
T 2477 -अरे भाई साहेब Marc Zuker भैया , सुन लो यार हमारी बातें ।। भाई साहेब ये तुम्हारा FB खुल नहीं रहा है मेरे computer पर ।। कुछ कर दो pic.twitter.com/Ky5Rwr9Ki3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 6, 2017
T 2480 - OOOYYYEEEEE !!! FACEBOOOK ..!!!!!!! open up , buddy !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 9, 2017
चलिए अब इतनी नाराज़गी है तो है , नाराज़गी ही सही !! pic.twitter.com/E4BGXLQT4i
इसे भी पढ़ें: जया ने ऐसा क्या किया कि अमिताभ से हमेशा के लिए दूर चली गईं रेखा