Friday, March 29, 2024
Advertisement

...तो इस तरह अदनान सामी को मिला दुनिया देखने का बड़ा नजरिया

अदनान सामी अब तक के अपने सिंगिंग करियर में कई बेहतरीन गाने दे चुके हैं। इन दिनों वह एक परोपकारी संगीत समारोह 'द ग्रेटेस्ट गेस्टलिस्ट 2017' की तैयारी में जुटे हैं। इस समारोह में अदनान के साथ विश्वभर के कुछ अन्य संगीतकार भी शामिल होने वाले हैं।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: November 24, 2017 10:42 IST
adnan sami- India TV Hindi
adnan sami

मुंबई: सिंगर अदनान सामी अब तक के अपने सिंगिंग करियर में कई बेहतरीन गाने दे चुके हैं। इन दिनों वह एक परोपकारी संगीत समारोह 'द ग्रेटेस्ट गेस्टलिस्ट 2017' की तैयारी में जुटे हैं। इस समारोह में अदनान के साथ विश्वभर के कुछ अन्य संगीतकार भी शामिल होने वाले हैं। बता दें कि इस समारोह का मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसे लेकर अदनान सामी का कहना है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। आम धारणा रही है कि किसी भी रचनात्मक पेशे जैसे संगीत, नृत्य, चित्रकारी के लिए एक कलाकार को औपचारिक शिक्षा की बजाय एक निश्चित कौशल की जरूरत होती है।

हालांकि अदनान इससे हटकर सोचते हैं। अदनान ने कहा, "मेरा संगीतकार बनना शुरू से ही तय था, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे पहले मेरी तालीम (शिक्षा) पूरी करने का संकेत दिया और आज मैं एक काबिल वकील हूं।“ (कल दर्शकों के सामने पेश होगी ‘कड़वी हवा’, इस एक्टर की बेबसी कर देगी आंखें नम)

अदनान ने आगे कहा, “शिक्षा ने मुझे एक व्यक्ति के तौर पर विकसित करने में मदद की। मेरे पास अपने आसपास की दुनिया को देखने का बड़ा नजरिया है और आज मैं बिना गलती के वर्तमान मुद्दों पर संवाद कर सकता हूं।" 7 साल की एक बच्ची के पिता अदनान ने कहा, "मेरा मानना है कि शिक्षा अगली पीढ़ी को हमारा सबसे बड़ा उपहार होगी।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement