Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

'नीले-नीले अंबर...' गाने वाले 90s के हिट सिंगर नितिन बाली की रोड एक्सीडेंट में मौत

90s में हेडलाइन में रहा करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नितिन बाली की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। 

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 09, 2018 18:34 IST
नितिन बाली- India TV Hindi
नितिन बाली

मुंबई: 90s में हेडलाइन में रहा करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नितिन बाली की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। सिंगर उस वक्त बोरीवली से मलाड़ अपने घर जा रहे थे, उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। तुरंत ने उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उन्हें गहरा घाव था। मरहम-पट्टी करके उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन घर में जाकर उन्हें खून की उल्टियां होने लगी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

बाली की भतीजी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कन्फर्म कर दिया कि उनकी मौत हो चुकी है। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नितिन बाली

नितिन बाली

नितिन बाली 90 के दशक की मशहूर आवाज हुआ करते थे। कई क्लासिक गानों का उन्होंने रीमेक बनाया जिसमें नीले-नीले अंबर पर काफी हिट हुआ था। नितिन ने ना जाने... एल्बम के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में साल 1998 में डेब्यू किया। इस एल्बम में 10 मेलोडियस सॉन्ग थे। सारे गानों ने उस साल के म्यूजिक चार्ट में जगह बना ली थी। नितिन ने आखिरी बार साल 2012 में फिल्म लाइफ की तो लग गी में एक गाना गाया था।

नितिन के इस निधन से उनके फैंस और बॉलीवुड जगत सदमे में है।

Also Read:

बीमारी की खबर के बाद सामने आई ऋषि कपूर की तस्वीर, बेहद कमजोर दिखें

सोनाली बेंद्रे से मिले अनुपम खेर

संस्कारी बाबू जी पर लगा रेप का आरोप

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement