Friday, March 29, 2024
Advertisement

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: जानें, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी के बारे में

उत्तम कुमार रेड्डी 2015 के बाद से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 03, 2018 19:17 IST
Uttam Kumar Reddy- India TV Hindi
Uttam Kumar Reddy

नई दिल्ली: तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी हुजूरनगर निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधान सभा के सदस्य है। उत्तम कुमार रेड्डी 2015 के बाद से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। रेड्डी ने पिछले चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टीआरएस कासोजू शंकरम को हराकर 23,924 मतों के अंतर से हुजर्नगर सीट जीती थी।

उत्तम कुमार रेड्डी भारतीय वायु सेना में पायलट रह चुके है। उन्हें मिग 21 और मिग 23 लड़ाकू विमानों को उड़ाने का अनुभव रहा है। राजनीति में आने से पहले रेड्डी राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा नियंत्रक, प्रोटोकॉल और राष्ट्रपति के विदेश यात्रा के नियंत्रक विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके है। रेड्डी तीन बार आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए। जिसमें दो बार 1999, 2004 में उन्होंने कोडड निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता। उसके बाद 2009 में उन्होनें हजूर नगर से चुनाव लड़ा और बड़े बहुमत के साथ जीत दर्ज की।

एन किरण कुमार रेड्डी के कैबिनेट में उत्तम कुमार रेड्डी आवास, कमजोर चयन आवास कार्यक्रम मंत्री रह चुके है। ​उत्तम कुमार रेड्डी को फरवरी 2015 में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इन चुनावों में रेड्डी की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पूरी नही हो पाई आवासीय परियोजनाओं से नाखुश है, जिनकी योजना तब बनी थी जब रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश में आवास मंत्री थे।

आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद इस साल तेलंगाना का पहला चुनाव होने जा रहा है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें 19 सीटें अनुसूचित जाती और 12 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को मतगणना होगी। तेलंगाना में इस साल 32,574 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, पिछली बार जब तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था तो उस समय इस क्षेत्र में 29138 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। चुनाव आयोग के ड्राफ्ट के मुताबिक राज्य में 2.61 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर इंडिया टीवी की महाकवरेज​ पढ़ने के लिए क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement