Friday, April 26, 2024
Advertisement

आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के 19 कार्यकर्ता पार्टी से निलंबित

तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी और गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 19 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 24, 2018 19:31 IST
कांग्रेस- India TV Hindi
कांग्रेस

हैदराबाद: तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी और गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 19 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के चेयरमैन एम कोडंडा रेड्डी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

Related Stories

इसके अलावा प्रदेश के महबूबनगर जिले के नारायणपेट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने के आरोप में अनुशासन समिति ने पांच बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विभिन्न दलों के साथ गठजोड़ कर चुनावी मैदान में है। प्रदेश में पार्टी का गठबंधन तेलुगु देशम पार्टी, भाकपा और तेलंगाना जन समिति के साथ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement