Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Telangana Assembly Elections 2018: तेलंगाना में पहली बार होने जा रहा है विधानसभा चुनाव, जानिए पूरा चुनाव कार्यक्रम

राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें 19 सीटें अनुसूचित जाती और 12 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: October 06, 2018 18:19 IST
Telangana Assembly Election 2018 announced- India TV Hindi
Telangana Assembly Election 2018 announced

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद इस साल तेलंगाना का पहला चुनाव होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने शनिवार को अन्य 4 राज्यों के साथ तेलंगाना के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें 19 सीटें अनुसूचित जाती और 12 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

Telangana Assembly Election 2018 announced

Telangana Assembly Election 2018 announced

चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 12 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, 19 नवंबर को नामांकन भरने का अखिरी दिन होगा और 20 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। राज्य में 22 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन होगा।

तेलंगाना में इस साल 32,574 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, पिछली बार जब तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था तो उस समय इस क्षेत्र में 29138 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। चुनाव आयोग के ड्राफ्ट के मुताबिक राज्य में 2.61 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement