Friday, March 29, 2024
Advertisement

हिरासत में लिए गए तेलंगाना कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, KCR की सभा है वजह

कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मंगलवार सुबह एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 04, 2018 13:48 IST
राहुल गांधी के...- India TV Hindi
Image Source : ANI राहुल गांधी के साथ रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: TRS प्रमुख के चंद्रशेखर राव की कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा से पहले तेलंगाना कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मंगलवार सुबह एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें विकाराबाद जिले के कोडंगल स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है। 

रेवंत ने राव की कोसिगी में निर्धारित जनसभा के विरोध में रैली निकालने और बंद करने का ऐलान किया था। रेवंत कोडंगल विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) जितेंद्र ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था के गड़बड़ाने और सुरक्षा में सेंध की आशंका के मद्देनजर उन्हें एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया है।’’ 

हालांकि, उन्हें शाम तक ही रिहा कर दिया जाएगा। रेवंत की पत्नी ने पुलिस पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसने और जबरन उनके पति को ‘‘अज्ञात स्थान’’ पर ले जाने का आरोप लगाया है। रेवंत के कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Telangana Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement