Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राजस्थान में राजे और 2019 में मोदी सरकार वापस आई तो घुसपैठियों को करेंगे बाहर: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने एनआरसी का जिक्र करते कहा कि असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 29, 2018 16:55 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Amit Shah

जयपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को राजस्थान की जनता से प्रदेश में वसुंधरा राजे की सरकार को वापस लाने के लिए वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि राजे सरकार बनने के बाद 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार वापस आती है तो भाजपा पूरे देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करेगी। राजस्थान के करौली जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने एनआरसी का जिक्र करते कहा कि असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट करें कि देश में घुसपैठिये होने चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘2018 में भाजपा की वसुंधरा सरकार लाओ, 2019 में नरेन्द्र मोदी की सरकार वापस लाओ, मैं राजस्थान वालों को वचन देता हूं कि 2019 में सरकार बनने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर देश के बाहर भेजने का काम भाजपा सरकार करेगी।’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, गांव, महिलाओं, युवाओं और सेना के लिये 129 जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं। शाह ने कहा कि प्रदेश में वसुंधरा राजे सरकार ने भामाशाह, उज्ज्वला, ऊर्जा, आवास, राजश्री तथा शौचालय सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये विकास को गति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि करौली जिले में सड़कों के विकास के लिये 42 करोड़ रुपये,जनस्वावलंबन योजना में 3 करोड़ रुपये, भामाशाह स्वास्थ्य योजना में 10 हजार लोगों को फायदा पहुंचाने के साथ साथ मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 9400 बेटियों को उसका फायदा पहुंचाया है। ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन हजार लोगों को आवास उपलब्ध करवाए हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने राजस्थान के विकास के लिये प्रदेश का बजट 94 हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर दो लाख 12 हजार करोड़ रुपये किया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रतिव्यक्ति आय को 78 हजार रुपये करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि दस साल तक कांग्रेस की सरकार थी और पाकिस्तान से हर रोज घुसपैठ होती थी।

शाह ने कहा कि जब मोदी सरकार आई तो जम्मू कश्मीर के उडी में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने घुसकर 12 जवानों को मार दिया था। लेकिन अब भाजपा की मोदी सरकार थी और सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement