Friday, April 19, 2024
Advertisement

मिजोरम: घोषणापत्र में BJP का वादा, एक रुपये प्रति किलोग्राम चावल और प्रत्येक बेघर परिवार को मकान

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया कि प्रदेश की राजकीय भाषा मिजो को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 20, 2018 19:24 IST
BJP manifesto for Mizoram: Mizo language to be added in...- India TV Hindi
BJP manifesto for Mizoram: Mizo language to be added in Eight Schedule

आइजोल: भाजपा ने मंगलवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया और वादा किया कि प्रदेश की राजकीय भाषा मिजो को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा।

पार्टी ने सरकार बनने पर एक रुपये प्रति किलोग्राम चावल, प्रत्येक बेघर परिवार को मकान और तीन साल के भीतर यातायात की समस्या से मुक्त आइजोल देने का तथा अगले छह महीने में हर मौसम में इस्तेमाल वाली गड्ढे मुक्त सड़कें देने का वादा किया।

भाजपा महासचिव राम माधव ने यहां घोषणापत्र जारी किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इसे जारी करना था लेकिन वह आ नहीं सके।

भाजपा ने मिजोरम में अगले पांच साल में 50 हजार नौकरियां सृजित करने, दो मेडिकल कॉलेज स्थापित करने, तीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करने और कई नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने का भी वादा किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Mizoram Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement