Friday, April 19, 2024
Advertisement

मिजोरम चुनाव 2018: सबसे अमीर उम्मीदवार ने घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

यह अलग बात है कि राज्य के इस अमीर नेता के पास खुद का एक लोकप्रिय फुटबॉल क्लब है और कीमती कारों का बेड़ा मौजूद है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 22, 2018 15:48 IST
 Mizoram's richest candidate campaigns on foot door-to-door- India TV Hindi
 Mizoram's richest candidate campaigns on foot door-to-door

आइजोल: अपनी 55 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा कर मिजोरम के विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर उभर कर सामने आए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे का कहना है कि वह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करके इसे आडंबरहीन रखना चाहते हैं।

यह अलग बात है कि राज्य के इस अमीर नेता के पास खुद का एक लोकप्रिय फुटबॉल क्लब है और कीमती कारों का बेड़ा मौजूद है।

आइजोल ईस्ट-II विधानसभा क्षेत्र से राज्य में विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार रॉयटे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और जिस सीट से वह चुनाव लड़ रहे हैं वहां से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता एवं राज्य के मौजूदा वित्त मंत्री लालसावता को मैदान में उतारा है। एमएनएफ नेता ने बतौर निर्दलीय वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे।

51 वर्षीय करोड़पति कारोबारी ने कहा कि वह बिना किसी हल्लाबोलो या नारेबाजी के एक स्वच्छ चुनाव प्रचार अभियान करना चाहते हैं। रॉयटे की आइजोल एफसी 2017 में आई-लीग खिताब जीत चुकी है।

मिजोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Mizoram Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement