Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BJP को रोकने के लिए प्रकाश आंबेडकर की पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार NCP

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल तेजी से अपनी रणनीतियां लागू करने में जुट गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 23, 2019 10:58 IST
NCP keen on alliance with VBA for Maharashtra polls, says Ajit Pawar | Facebook- India TV Hindi
NCP keen on alliance with VBA for Maharashtra polls, says Ajit Pawar | Facebook

पुणे: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल तेजी से अपनी रणनीतियां लागू करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन करना चाहती है। अजित पवार ने कहा कि वीबीए ने इस साल संपन्न लोकसभा चुनाव अकेले लड़ा था जिसके चलते कांग्रेस-NCP गठबंधन और VBA को नुकसान हुआ।

‘हम VBA के साथ गठबंधन करना चाहेंगे’

रविवार की शाम एक सभा को संबोधित कर रहे अजित पवार ने कहा, ‘हम समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम वीबीए के साथ गठबंधन करना चाहेंगे।’ राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पुणे की कुल 8 विधानसभा सीटों में से NCP 4 और कांग्रेस 3 पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि अन्य एक सीट गठबंधन सहयोगी को दिए जाने की संभावना पर विचार जारी है। पवार ने कहा कि कई NCP कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं, ‘लेकिन हम सीमित लोगों को ही टिकट दे सकते हैं।’

21 अक्टूबर को होनी है महाराष्ट्र में वोटिंग
गौरतलब है कि VBA के साथ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली ‘आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) ने इस महीने की शुरुआत में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली पार्टी से रिश्ता तोड़ लिया। NCP प्रमुख शरद पवार ने पिछले सप्ताह कहा था कि 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। राज्य में 21 अक्टूबर को एक चरण में ही मतदान होगा। उन्होंने कहा था कि अन्य 38 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। साथ ही NCP ‘नए चेहरों’ को भी मौका देगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement