Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कांग्रेस के 221 सीटें जीतने का रिकार्ड तोड़ेगा भाजपा-शिवसेना गठबंधन: प्रकाश जावडेकर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना जतायी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 12, 2019 20:31 IST
BJP-Shiv Sena will beat Congress's 221-seat Maharashtra...- India TV Hindi
BJP-Shiv Sena will beat Congress's 221-seat Maharashtra poll record: Prakash Javadekar

पुणे: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना जतायी है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन 288 सदस्यीय विधानसभा में 221 सीटें जीतने के कांग्रेस के रिकार्ड को तोड़ देगा। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने एक बार राज्य के चुनाव में 221 सीटें जीती थी, लेकिन भाजपा-शिवसेना गठबंधन रिकार्ड ध्वस्त कर देगा और हमें ऐतिहासिक जीत मिलेगी।’’ 

Related Stories

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के द्वारा पूरे किए गए कार्यों के प्रति लोगों ने आस्था प्रकट की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल ‘नेतृत्व संकट’ का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां भी प्रचार करेंगे वहां पर भाजपा को जीत मिलेगी। जावडेकर ने कहा कि अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद भाजपा ने जे पी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया लेकिन कांग्रेस को पता ही नहीं है कि कौन उसका अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष है। उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर चुटकी लेते हुए पूछा कि राहुल कहां ‘गायब’ हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement