Friday, April 26, 2024
Advertisement

PM Modi in Madhya Pradesh: हम जो दावे करते हैं उन पर खरे उतरते हैं, जो काम 50 साल मे नहीं हुआ, वह 15 साल में कर दिया: PM मोदी

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार पर लग गई है। 28 नवंबर को राज्य में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा दम लगा दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 26, 2018 18:19 IST
झाबुआ में PM मोदी कर रहे हैं जनता को संबोधित- India TV Hindi
Image Source : ANI झाबुआ में PM मोदी कर रहे हैं जनता को संबोधित

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार पर लग गई है। 28 नवंबर को राज्य में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपना पूरा दम लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के 2 जिलों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ और रीवा जिले में चुनावी जनसभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे झाबुआ में जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद वह रीवा जाएंगे जहां दोपहर बाद 2 बजे चुनावी रैली करेंगे।

PM Modi in Madhya Pradesh Updates

-हमारा मंत्र है-बालक-बालिकाओं के लिए पढ़ाई, युवाओं के लिए कमाई, किसानों के लिए सिंचाई और बुजुर्गों के लिए दवाई: पीएम मोदी

-हमारा संकल्प है कि देश में एक भी गरीब ऐसा नहीं हो जिसके पास अपना पक्का घर ना हो। हम ऐसे घर बनाकर दे रहें हैं जिसमें घर में नल भी होगा, नल में जल भी होगा, घर में बिजली भी होगी, शौचालय भी होगा और घर में खाना बनाने के लिए गैस का कनेक्शन भी होगा : पीएम मोदी 
-पहले जमाना था कि मिट्टी डालो और सड़क बन गई। हमने जमाना बदल दिया है। अब यहां पक्की सड़क बनती हैः पीएम मोदी
-हम जो दावे करते हैं, उन पर खरे उतरते हैं। जो काम 50 साल मे नहीं हुआ, वह काम शिवराज जी ने 15 साल में कर दिया। वह काम हमने चार साल में कर दियाः झाबुआ रैली में प्रधानमंत्री मोदी
-पहले बैंक से लोन लेने के लिए संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती थी। वे लोग क्या करते जिनके पास संपत्ति नहीं है?: पीएम मोदी
-जिन सरकारों की वजह से बुजुर्गों की जिंदगी तबाह हो गई।क्या आप फिर से वही सरकार लाना चाहेंगे?: झाबुआ में पीएम मोदी
-सरकार के सूत्रों के मुताबकि, RBI के कैपिटल फ्रेमवर्क की कमिटी एक सप्ताह के भीतर बनाई जानी है। गवर्नर और वित्त मंत्री मिलकर कमिटी के बारे में फैसला लेंगे।
-मध्य प्रदेश के झाबुआ में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement