Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश: शिवभक्त और रामभक्त के बाद अब नर्मदा भक्त हुए राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक धार्मिक शख्स के तौर पर मध्य प्रदेश में प्रचारित किए जाने की जुगत जारी है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: October 05, 2018 14:34 IST
शिवभक्त और रामभक्त के बाद अब नर्मदा भक्त हुए राहुल गांधी- India TV Hindi
शिवभक्त और रामभक्त के बाद अब नर्मदा भक्त हुए राहुल गांधी

भोपाल/जबलपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक धार्मिक शख्स के तौर पर मध्य प्रदेश में प्रचारित किए जाने की जुगत जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें कभी शिवभक्त, तो कभी रामभक्त और अब नर्मदा भक्त के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। राहुल गांधी के जबलपुर में लगे पोस्टरों, होर्डिंग में उन्हें नर्मदा भक्त बताया गया है। आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जबलपुर आ रहे हैं। वह यहां नर्मदा नदी के तट ग्वारीघाट भी जाने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी के चलते यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के स्वागत में होर्डिंग और पोस्टर लगाए हैं। इन्हीं पोस्टरों में से कुछ में राहुल गांधी को नर्मदा भक्त बताया गया है। इससे पहले भोपाल में लगे होर्डिंग और पोस्टरों में राहुल को शिवभक्त बताया गया था। राहुल उस समय अमरनाथ की यात्रा से लौटे थे। भोपाल के बाद जब उनका चित्रकूट जाना हुआ तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामभक्त पंडित राहुल गांधी के पोस्टर लगाए थे। 

अब जबलपुर आ रहे हैं तो उन्हें नर्मदा भक्त बताया गया है। इन पोस्टरों के संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ’सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व नहीं होता, हम सब धर्मप्रेमी हैं। धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते। जब हम मंदिर जाते है, तो भाजपा वालों के पेट में दर्द होता है। क्या उन्होंने धर्म का ठेका लिया हुआ है।’

वीडियो: शिवभक्त और रामभक्त के बाद अब नर्मदा भक्त हुए राहुल गांधी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement