Friday, April 26, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उतारी दिग्गजों की फौज, जानें कौन कहां से करेगा प्रचार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने नेताओं की पूरी ब्रिगेड ही प्रचार के मैदान में उतार दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 19, 2018 13:33 IST
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव- India TV Hindi
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने नेताओं की पूरी ब्रिगेड ही प्रचार के मैदान में उतार दी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेता चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। पार्टी के प्रदेश कार्यालय के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष शाह सोमवार को नरसिंहपुर, बैतूल और देवास के खातेगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जबलपुर में कई कार्यक्रमों का हिस्सा होंगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रतलाम जिले के आलोट विधानसभा, धार के बदनावर विधानसभा, खंडवा विधानसभा, इंदौर के महू विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान सागर जिले के केसली, दमोह जिले के पथरिया, सागर जिले के शाहगढ़ ,टीकमगढ़ जिले के पलेरा ,छतरपुर के सटई, जिला मुख्यालय छतरपुर के अलावा नौगांव बमीठा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

फिल्म अभिनत्री और सांसद हेमा मालिनी सोमवार व मंगलवार को कई जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री, पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर आज श्योपुर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं में भाग लेंगे।

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement