Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

कांग्रेस के लिए ‘पार्टी जाए तेल लेने’ वाला बयान देने वाले जीतू पटवारी 4400 से ज्यादा वोट से पिछड़े

मध्य प्रदेश की रऊ सीट से पार्टी के चर्चित विवादित नेता जीतू पटवारी दोपहर 12:25 बजे तक मतगणना आंकड़ो के अनुसार 4400 वोटों से पिछे चल रहे हैं। आपको बता दें कि ये वो ही जीतू पटवारी हैं जिन्होंने पार्टी के ही खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 11, 2018 13:37 IST
Jitu Patwari Congress- India TV Hindi
Jitu Patwari Congress

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की रऊ सीट से पार्टी के चर्चित विवादित नेता जीतू पटवारी दोपहर 12:25 बजे तक मतगणना आंकड़ो के अनुसार 4400 वोटों से पिछे चल रहे हैं। आपको बता दें कि ये वो ही जीतू पटवारी हैं जिन्होंने पार्टी के ही खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। आपको बता दें कि चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो एक घर में दाखिल होते हुए और घर के लोगों से वोट देनें की अपील करते हुए कह रहे थे कि आप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी जाए तेल लेने। 

विधानसभा चुनाव पर इंडिया टीवी की महाकवरेज देखने के लिए क्लिक करें

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। सभी पाचों राज्यों यानि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें मध्य प्रदेश में हैं और मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से बीजेपी की सरकार है। इस बार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंकी है लेकिन इसके बावजूद भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है।  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर आए एग्जिट पोल में कुछ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं तो कुछ में भाजपा को आगे बताया जा रहा है।  India TV-CNX के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से भाजपा को 122-130, कांग्रेस को 86-92, बसपा को 4-8 और अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान जारी किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement