Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Chunav Manch on Madhya Pradesh Assembly Elections: आप की अदालत में बोले शिवराज 'दिलों पर राज करने वाला ही 13 साल तक सत्‍ता में रह सकता है'

यहां पिछले 15 साल से बीजेपी सत्ता में है। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार इस विधानसभा चुनाव में एक फिर सत्ता पाने में कामयाब रहेगी?

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 27, 2018 23:42 IST
Chunav Manch- India TV Hindi
Chunav Manch

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होने वाला है। मतदान से एक महीने पहले आज इंडिया टीवी आपके लिए लेकर आया है चुनावों का सबसे बड़ा शो- चुनाव मंच। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों के दिग्गज नेता होंगे। सियासी वार पलटवार के बीच भोपाल में आज नेताओं का जनता से आमना-सामना होगा।

यहां पिछले 15 साल से बीजेपी सत्ता में है। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार इस विधानसभा चुनाव में एक फिर सत्ता पाने में कामयाब रहेगी? क्या डेढ़ दशक से सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी?

Chunav Manch Updates

चुनाव मंच के मौके पर आप की अदालत में रजत शर्मा से बोलेे शिवराज सिंह चौहान 

  • सर्वे कुछ भी कहें, मध्‍यप्रदेश में सरकार भारतीय जनता पार्टी ही बनाएगी : शिवराज सिंह चौहान 
  • मैं रोज जनता के बीच सर्वे करता हूं : शिवराज सिंह चौहान 
  • मैं पीएम पद की रेस में नहीं हूं : शिवराज सिंह चौहान 
  • सहयोग के साथ आगे बढ़ने की हमेशा से कोशिश रही है : शिवराज सिंह चौहान 
  • हमें उखाड़ फेंकने की बात कहने वाले बाबाओं को मैं प्रणाम करता हूं : शिवराज सिंह चौहान 
  • कांग्रेस आनंद का मतलब नहीं समझ सकती : शिवराज सिंह चौहान 

  • कमलनाथ न जाने कहां से आंकड़े लेकर आते हैं : शिवराज सिंह चौहान 
  • मासूम बेटी से बलात्‍कार के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया : शिवराज सिंह चौहान 
  • हमने एमपी में सिमी का नेटवर्क खत्‍म किया  : शिवराज सिंह चौहान 
  • एमपी में अपराध रोकने में हम सफल हुए हैं : शिवराज सिंह चौहान  

  • कांग्रेस ने मुझे फंसाने के लिए व्‍यापम का तानाबाना बुना : शिवराज सिंह चौहान 
  • जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कार्यवाही की गई  : शिवराज सिंह चौहान 
  • व्‍यापम मामले में मैंने ही एसआईटी गठित की थी  : शिवराज सिंह चौहान 
  • हाईकोर्ट की निगरानी में व्‍यापम की जांच हुई है  : शिवराज सिंह चौहान 
  • व्‍यापम हमारी कार्यशीलता का प्रतीक है : शिवराज सिंह चौहान 
  • मैं खुद व्‍यापम घोटाले को सामने लेकर आया था : शिवराज सिंह चौहान 
  • हमने किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया : शिवराज सिंह चौहान 
  • एमपी में बिना जांच के किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होगी : शिवराज सिंह चौहान 
  • सबका साथ सबका विकास भारतीय जनता पार्टी का मूल-मंत्र है : शिवराज सिंह चौहान 

  • 300 योजनाएं राज्‍य के सभी वर्गों के लिए शुरू की गई हैं : शिवराज सिंह चौहान 
  • राहुल गांधी रटा-रटाया एक जैसा भाषण देते हैं : शिवराज सिंह चौहान 
  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगवाईं : शिवराज सिंह चौहान 
  • राहुल ने पंजाब में कितने किसानों के कर्ज माफ किए : शिवराज सिंह चौहान 
  • हमारे राज्‍य में किसानों को बिना ब्‍याज का कर्ज मिलता है : शिवराज सिंह चौहान 

  • एमपी में अनाज उत्‍पादन दोगुना हुआ है : शिवराज सिंह चौहान 
  • किसानों के लिए हमने एमएसपी बढ़ाई : शिवराज सिंह चौहान 
  • इंदौर और भोपाल में मेट्रो आने वाली है : शिवराज सिंह चौहान
  • मुझे राज्‍य से गरीबी पूरी तरह से खत्‍म करना है : शिवराज सिंह चौहान

  • हमने बीमारू राज्‍य से मध्‍य प्रदेश को विकासशील राज्‍य बनाया : शिवराज सिंह चौहान
  • मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं, जनता को मुझ पर विश्‍वास है: शिवराज सिंह चौहान
  • दिलों पर राज करने वाला ही 13 साल तक सत्‍ता में रह सकता है: शिवराज सिंह चौहान
  • राहुल रोज रोज अलग आंकड़ों से गुमराह कर रहे हैं: शिवराज सिंह चौहान
  • एमपी ने 1 दिन में 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया  : शिवराज सिंह चौहान
  • घोषणा वही करता है जिसमें दम होता है : शिवराज सिंह चौहान
  • राहुल गांधी खुद फन मशीन हैं : शिवराज सिंह चौहान
  • राहुल गांधी मुझे घोषणा मशीन कहते हैं : शिवराज सिंह चौहान
  • जो लोग सत्‍ता पर अपनी बपौती समझते थे उनकी आंखों में मैं खटक रहा हूं : शिवराज सिंह चौहान
  • मैंने जो घोषणाएं की, उन्‍हें पूरा किया है : शिवराज सिंह चौहान
  • राहुल गांधी आज तक मेड इन अमेठी नहीं बना पाए : शिवराज सिंह चौहान

चुनाव मंच पर बोले अभय दुबे और विश्‍वास सारंग

  • मध्‍य प्रदेश में महिलाओं, बच्‍चों के खिलाफ अपराधों में तेज वृद्धि हुई है: अभय दुबे 
  • मध्‍य प्रदेश के 46000 स्‍कूलों में मात्र एक ही टीचर है: अभय दुबे 
  • कांग्रेस ने भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन को भगाने में मदद की : विश्‍वास सारंग
  • अपहरण के मामले 15 साल में 750 प्रतिशत बढ़े हैं: अभय दुबे
  • प्रति व्‍यक्ति आय के मामले में 33  राज्‍यों में प्रदेश 29 वें स्‍थान पर है: अभय दुबे
  • नीति आयोग ने कहा मध्‍य प्रदेश के कारण भारत पिछड़ गया है : अभय दुबे
  • मध्‍य प्रदेश को अंधेरे से उजाले में लेकर आए: विश्‍वास सारंग 

चुनाव मंच पर बोले प्रभात झा और अरुण यादव 

  • मेरी पार्टी ने कभी मेरी जाति नहीं पूछी: प्रभात झा
  • राहुल गुजरात कर्नाटक में मंदिर-मंदिर गए पर कुछ न हुआ : प्रभात झा 
  • राम मंदिर भारतीय जनता पार्टी का चुनावी मुद्दा नहीं है : प्रभात झा 
  • प्रदेश की प्रतिव्‍यक्ति आय 15 हजार से बढ़ाकर 80 हजार किया : प्रभात झा 
  • कमलनाथ के नेतृत्‍व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं : अरुण यादव
  • बलात्‍कार के मामले में मध्‍य प्रदेश नंबर 1 है : अरुण यादव
  • मध्‍यप्रदेश बीमारु राज्‍य था हमने चहरों पर मुस्‍कान दी : प्रभात झा 
  • गांव गांव में लोग शिवराज को मामा कहकर संबोधित करते हैं : प्रभात झा 
  • राहुल गांधी के नेतृत्‍व में हम चुनाव लड़ रहे हैं : अरुण यादव
  • किसानों को खुलेआम गोली मारी गई : अरुण यादव 
  • राज्‍य में हर दिन 13 महिलाओं के साथ दुष्‍कर्म  : अरुण यादव 
  • एमपी को मनमोहन सरकार ने तीन बार कृषि पुरस्‍कार दिया : प्रभात झा 
  • एमपी बीमारू राज्‍य था हमने विकसित बनाया : प्रभात झा 
  • सरकार सिर्फ नीति बनाने का ही काम नहीं करती है : प्रभात झा 
  • यदि सरकार किसान हितैषी फिर आत्‍महत्‍या क्‍यों : अरुण यादव
  • हमने गरीबों के जीवन में उजाला भरने की कोशिश की : प्रभात झा 
  • शिवराज सिंह ने सरकार की परिभाषा बदली है : प्रभात झा 
  • किसानों की खुदकुखी में मध्‍य प्रदेश सबसे आगे है : अरुण यादव
  • राजनीति में विचारों का विरोध होता है : प्रभात झा 
  • राजनीति में संबंधों का सम्‍मान हमेशा होना चाहिए : प्रभात झा 
  • एंटी इंकम्‍बेंसी सिर्फ डराने वाला शब्‍द है : प्रभात झा 

चुनाव मंच पर बोले कैलाश विजयवर्गीय  

  • राम मंदिर के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मैं राहुल से तुलना कर रावण का अपमान कैसे कर सकता हूं : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मैंने राहुल को रावण कभी नहीं कहा : कैलाश विजयवर्गीय
  • मोदी की वजह से राहुल मंदिर जाने लगे : कैलाश विजयवर्गीय 
  • राहुल गांधी मंदिर जाने लगे मैं इसका स्‍वागत करता हूं : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मध्‍य प्रदेश को गड्ढे सौगात में मिले थे : कैलाश विजयवर्गीय 
  • दिग्‍विजय सिंह के राज्‍य में ट्रांसफर कारोबार चलता था : कैलाश विजयवर्गीय 
  • कांग्रेस एक डूबता जहाज है उस पर कौन बैठेगा : कैलाश विजयवर्गीय 
  • कांग्रेस के एकजुट होने की संभावना नहीं है : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मध्‍य प्रदेश को हम देश का नंबर 1 राज्‍य बनाएंगे : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मैंने कभी टिकट नहीं मांगा बल्कि पार्टी ने दिया है : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मायावती ने कांग्रेस के दावे की हवा निकाल दी : कैलाश विजयवर्गीय 

  • बीजेपी 48 घंटे में सभी सीटों पर नाम घोषित कर देंगी : कैलाश विजयवर्गीय 
  • विद्यार्थी परिषद में भी शिवराज मेरे नेता थे : कैलाश विजयवर्गीय 
  • शिवराज मेरी कमी को 5 साल महसूस करते रहे: कैलाश विजयवर्गीय 
  • एमपी में मेरी पहचान हमेशा ट्रबल शूटर के रूप में रही है : कैलाश विजयवर्गीय 
  • भाजपा हमेशा नए नेतृत्‍व को आगे बढ़ाती है : कैलाश विजयवर्गीय 
  • शिवराज सिंह और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है: कैलाश विजयवर्गीय 
  • शिवराज सिंह प्रतिद्वंदी नहीं मेरे नेता हैं: कैलाश विजयवर्गीय 
  • कैलाश ही नहीं सभी कार्यकर्ताओं की अग्नि परीक्षा है ये चुनाव : कैलाश विजयवर्गीय 
  • सरकार बनने के बाद ही अगले चुनाव की तैयारी में लग जाता हूं : कैलाश विजयवर्गीय 
  • एमपी में सारे कार्यकर्ता हमारे साथ हैं : कैलाश विजयवर्गीय 
  • हम हमेशा चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं : कैलाश विजयवर्गीय 
  • मैं चुनाव को मुश्किल नहीं मानता : कैलाश विजयवर्गीय 
  • पार्टी कहेगी तो जरूर चुनाव लड़ूंगा : कैलाश विजयवर्गीय 

चुनाव मंच पर बोले नरेंद्र सिंंह तोमर 

  • बलात्‍कारियों के खिलाफ कानून बनाने वाला पहला राज्‍य एमपी ही है : नरेंद्र सिंह तोमर 
  • कुपोषण को कम करने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार ने बहुत प्रयास किए हैं : नरेंद्र सिंह तोमर 
  • एमपी में किसानों में किसी प्रकार का आक्रोश नहीं है : नरेंद्र सिंह तोमर 
  • मंदसौर का आंदोलन किसान का नहीं बल्कि कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन था : नरेंद्र सिंह तोमर 
  • कमलनाथ भी मानते हैं कि मध्‍य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बढि़या हैं : नरेंद्र सिंह तोमर 

  • बीजेपी सरकार 24 घंटे बिजली दे रही है: नरेंद्र सिंह तोमर 
  • कांग्रेस के तिकड़म के बावजूद हम अभी तक चुनाव जीते हैं: नरेंद्र सिंह तोमर 
  • कांग्रेस के पास राहुल गांधी के अलावा कोई दूसरा चेहरा नहीं है: नरेंद्र सिंह तोमर 
  • भोपाल की सड़कें सिंगापुर से अच्‍छी हैं तो कहने में क्‍या हर्ज है: नरेंद्र सिंह तोमर 
  • कांग्रेस हताशा और निराशा से घिरी है। 
  • कांग्रेस नहीं मध्‍यप्रदेश की जनता क्‍या चाहेगी फर्क इससे पड़ता है। 

चुनाव मंच पर बोले संबित पात्रा और प्रियंका चतुर्वेदी

-बीजेपी की मानसिकता महिला विरोधी है। व्यापम में बीजेपी के शर्मा जी जेल गए थे और जिसने मेहनत करके डिग्री ली वो बेरोजगार बैठे हैं: प्रियंका चतुर्वेदी

-पीएम आवास योजना के तहत लाखों बेघरों को घर मिला: संबित पात्रा
-एमपी में उज्‍ज्‍वला योजना के 35 लाख लाभार्थी हैं: संबित पात्रा
-व्‍यापम केस में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR हुआ: संबित पात्रा
-एमपी में व्‍यापम की वजह से योग्‍य युवक बेरोजगार, किसानों की खुदकुशी के मामले बढ़े: प्रियंका चतुर्वेदी
-नर्मदा को साफ करने में शिवराज सरकार ने बहुत काम किया: संबित पात्रा
-कांग्रेस 70 साल में गंगा को बहुत गंदा किया: संबित पात्रा
-सोहराबुद्दीन के लिए अमित शाह को तड़ीपार कहती है कांग्रेस: संबित पात्रा
-62 कार सेवकों को जलाया तो कांग्रेस ने क्या किया, आप सिर्फ मुसलमानों के लिए आंसू बहाते हैं: संबित पात्रा
-हम हिंदुओं के लिए लड़ेंगे, आप नकली जनेऊ पहनते हैं। कांग्रेस बताए राहुल का गोत्र क्या है: संबित पात्रा
-बीजेपी अलविदा यात्रा पर है: प्रियंका चतुर्वेदी
-अमित शाह को हिंदू हृदय सम्राट का दर्जा किसने दिया: प्रियंका चतुर्वेदी
-बीजेपी ध्रुवीकरण, भ्रष्टाचार, हिंदू मुसलमान के नाम पर लड़ाने की राजनीति करती है: प्रियंका चतुर्वेदी
-गांधी परिवार ने पांच हजार करोड़ की लूट खसोट की, राहुल-सोनिया 50 हजार के मुचलके पर बाहर हैं: संबित पात्रा
-एमपी की गाढ़ी कमाई राहुल सोनिया ने लूटी, हमने एविक्शन का ऑर्डर भेजा है, हेराल्ड की बिल्डिंग ले निकालकर फेकेंगे: संबित पात्रा
-संबित ने चोरी चुपके पीसी की, सारी मीडिया को नहीं बताया: प्रियंका चतुर्वेदी
-15 साल से सरकार किसकी जेब में है, अगर भ्रष्टाचार विपक्षी दल ने किया तो रोका क्यों नहीं: प्रियंका चतुर्वेदी
-15 साल के शासन का जवाब दें, बार-बार नेशनल हेराल्ड का ड्रामा बंद करें: प्रियंका चतुर्वेदी
-अमित शाह भी तड़ीपार हुए थे: प्रियंका चतुर्वेदी
-संबित पात्रा ने कहा-मोदी हर परीक्षा में पास फिर भी हर बार मोदी की ही परीक्षा क्यों?
-मौका नही मिलेगा राहुल जा रहे हैं, शिवराज फिर लौटकर आ रहे हैं: संबित पात्रा
-एमपी को उत्तम प्रदेश बनाएंगे, कुशासन काल खत्म होगा: प्रियंका चतुर्वेदी
-किसानों का सुसाइड खत्म होगा, महिलाओं की असुरक्षा खत्म होगी: प्रियंका चतुर्वेदी
-आज सबके मुंह में एक ही नारा है मामा तो गयो: प्रियंका चतुर्वेदी

चुनाव मंच पर बोले जयंत मलैया और रंजीत रंजन

-शिवराज सरकार में किसी क्षेत्र में सुधार नहीं हुआ है: रंजीत रंजन
-2014 में सोशल मीडिया मोदी सरकार ले आई, मोदी जी के 2014 और आज के भाषण में काफी अंतर है: रंजीत रंजन
-भाषण की सरकार ने लोगों को गुमराह किया: रंजीत रंजन
-हमने सवा लाख किलोमीटर सड़क बनाई या सुधार किया, 42 लाख हेक्टेयर ज़मीन की सिंचाई का इंतजाम किया: जयंत मलैया
-हमारी सरकार ने 8 मेडिकल कॉलेज बनावाए: जयंत मलैया
-चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर तनाव: जयंत मलैया
-टिकट तय करने का काम संगठन का होता है, मैं सात बार का विधायक हूं, पता नहीं टिकट मिलता है कि नहीं: जयंत मलैया

चुनाव मंच पर बोलीं अर्चना चिटनिस और शोभा ओझा​

-महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस कटिबद्ध है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ नारे लगाए। बहुमत होते हुए भी महिला आरक्षण बिल ना रखा जाना दुखद: शोभा ओझा
-कानून बनाने के बाद भी रेप के आंकड़े बढ़े। आरोपियों को डर नहीं, कानून बनाने से क्या होगा? एमपी में कानून की धज्जी उड़ाने वालों को सरकार बचाती है: शोभा ओझा
-एमपी पहला राज्या है जहां बेटियों के साथ रेप करने वालों को फांसी की सजा का कानून है: अर्चना चिटनिस
-कोर्ट कानून के तहत 16 लोगों को फांसी की सजा सुना चुके हैं: अर्चना चिटनिस
-यौन शोषण की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मध्य प्रदेश में यौन शोषण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना बेहद मुश्किल है: शोभा ओझा
-होशंगाबाद शेल्टर होम केस में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की: शोभा ओझा
-शेल्टर होम की जांच करके दोषियों को कड़ी सजा देंगे: अर्चना चिटनिस
-कम उम्र की बेटियों के साथ निकटतम लोग अपराध करते हैं जो कानून और न्याय के साथ समाज और परिवार का विषय है: अर्चना चिटनिस
-कांग्रेस की बलात्कर पर ताली बजाने की मानसिकता है: अर्चना चिटनिस
-सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया भंड के मामले पर एमपी को फटकार लगाई: शोभा ओझा
-एमपी मे रेप विक्टिम को साढे छह हजार रुपया दिया जाता है: शोभा ओझा
-लगातार सात साल से रेप और गैंगरेप में एमपी नंबर वन, बच्ची- महिला-बुजुर्ग कोई सुरक्षित नहीं: शोभा ओझा
-एमपी में जगल राज है, तमाम वादे हैं पर सुरक्षा कहीं नहीं: शोभा ओझा
-हमने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। बाल विवाह को रोकने के लिए प्रदेश में सबसे सख्त कानून बनाया: अर्चना चिटनिस
-शिवराज सरकार महिला को आधी नहीं पूरी आबादी मानती है: अर्चना चिटनिस

चुनाव मंच पर बोले कंप्यूटर बाबा, अखिलेश्वरानंद बाबा और नवीनानंद सरस्वती​

-मंदिर के नाम पर वोट मांगा, अब शौचालय के नाम पर वोट मांगो: कंप्यूटर बाबा
-आरक्षण पर शिवराज सिंह चौहान के बयान का गलत मतलब निकाला गया। सरकार 2020 के बाद आरक्षण पर दोबारा विचार कर सकती है: अखिलेश्वरानंद बाबा
-शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि नर्मदा आयोग का गठन करूंगा, लेकिन वादे के बावजूद उन्होंने इसका गठन नहीं किया: नवीनानंद सरस्वती
-शिवराज सरकार रेत का अवैध खनन नहीं रोक पाई। चुनाव आने पर शिवराज को गोमाता की याद आई है: कंप्यूटर बाबा
-मैंने कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव लडूंगा और आगे भी नहीं लड़ूंगा: कंप्यूटर बाबा
-अखिलेश्वरानंद बाबा ने कहा- कंप्यूटर बाबा झूठ बोल रहे हैं, एक महीने पहले कई अखबार में आया कि अगर शिवराज कहेंगे तो लड़ूंगा
-अखिलेश्वरानंद बाबा ने कहा-आप तो कमलनाथ के पास भी गए, जब उन्होंने भगाया तो कहीं के नहीं रहे 
-मैं नर्मदा के लिए 2009 से लड़ रहा हूं, शिवराज ने 15 मांगों पर सहमति दी: कंप्यूटर बाबा
-शिवराज जी धार्मिक घोषणा बहुत करते हैं लेकिन जमीन पर ये उतरती नहीं: नवीनानंद सरस्वती
-12 साल पहले नर्मदा आयोग बनाने का ऐलान किया: नवीनानंद सरस्वती
-नर्मदा साफ नहीं हुई और गटर उसमें गिरने लगे: नवीनानंद सरस्वती
-गाय के लिए घोषणा की लेकिन गाय के लिए पानी पिलाने के भी पैसा ले रही है: नवीनानंद सरस्वती
-चुनाव से पहले गौ मंत्रालय बनाने की बात हो रही है: नवीनानंद सरस्वती
-संवेदनशील सीएम हैं शिवराज, काफी धार्मिक हैं: अखिलेश्वरानंद बाबा
-कंप्यूटर बाबा को अधिकार नहीं कि किसी को अधार्मिक बता दें: अखिलेश्वरानंद बाबा
-मंत्री बनने से पहले कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि घोटाले उजागर करेंगे: अखिलेश्वरानंद बाबा
-प्रदेश की जनता कंप्यूटर बाबा के उल-जुलूल बातों से गुमराह नहीं होगी: अखिलेश्वरानंद बाबा
-शिवराज पर कंप्यूटर बाबा के आरोप अनर्गल हैं: अखिलेश्वरानंद बाबा
-शिवराज सरकार ने हिंदू सरकार और भगवा सरकार का सिर्फ मुखौटा लगाया था: कंप्यूटर बाबा
-शिवराज सरकार ने संतों को ठगने का काम किया: कंप्यूटर बाबा
-शिवराज सरकार धर्म विरोधी है, इसे उखाड़ फेंकेंगे: कंप्यूटर बाबा
-नर्मदा के नाम पर हमें साथ लेकर आए लेकिन अवैध खनन नहीं रोक पाए शिवराज: कंप्यूटर बाबा

इस कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के संबोधन से हुआ जिसके बाद विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं के साथ संवाद का सिलसिला शुरू हुआ। यह क्रम देर शाम तक चलेगा। कार्यक्रम के आखिरी सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रजत शर्मा के सवालों का जवाब देंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Madhya Pradesh Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement