Friday, April 26, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: यहां बनाया गया है दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र, जानिए कितने लोग डालेंगे वोट

इस बार चुनाव आयोग हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले के ताशिगांग गांव में बने दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र में कुल 49 मतदाता को उनके मताधिकार का प्रयोग करवाने के लिए लिहाज से पूरी तरह तैयार है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 18, 2019 21:36 IST
himachal pradesh- India TV Hindi
Image Source : ANI लाहौल स्पिति में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

शिमला। रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान होना है। इस चरण में देश की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों में कुछ सीटें पहाड़ी इलाकों में हैं, जहां कई मतदान केंद्रों पर पहुंचना बेहद मुश्किल हैं लेकिन फिर भी चुनाव आयोग मतदाताओं की सहुलियत के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

इस बार चुनाव आयोग ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए हिमाचल प्रदेश में सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बनाया है। इस बार चुनाव आयोग हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले के ताशिगांग गांव में बने दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र में कुल 49 मतदाता को उनके मताधिकार का प्रयोग करवाने के लिए लिहाज से पूरी तरह तैयार है।

राज्य के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरबंस लाल धीमान ने बताया कि ताशिगांग मतदान केन्द्र समुद्र तल से 15,256 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पड़ोस में स्थित हिक्किम मतदान केन्द्र दुनिया में सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ हुआ करता था लेकिन 2017 विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ तकनीकी कारणों से उसकी स्थिति बदल गई है।

धीमान ने ये भी बताया कि सबसे कम मतदाताओं वाला राज्य का मतदान केन्द्र किन्नौर जिले में है। यहां के का मतदान केन्द्र के लिए सिर्फ 16 मतदाता पंजीकृत हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement