Thursday, April 25, 2024
Advertisement

एग्जिट पोल में NDA की जीत की भविष्यवाणी पर उमर अब्दुल्ला बोले: 23 मई की प्रतीक्षा कर रहा हूं

विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 19, 2019 23:14 IST
Waiting for May 23, says Omar Abdullah as exit polls predict NDA win- India TV Hindi
Waiting for May 23, says Omar Abdullah as exit polls predict NDA win

श्रीनगर: विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता। टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉगआउट होने का समय आ गया है और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि 23 (मई) को भी दुनिया वैसी ही चल रही है। 

Related Stories

मतों की गिनती 23 मई को होगी। कुछ एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को आसानी से 300 से ज्यादा सीटें जीतते हुए दिखाया गया। लोकसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 272 सीटें जरूरी हैं। देश में एग्जिट पोल की सटीकता का रिकॉर्ड मिश्रित रूप में रहा है लेकिन कभी-कभी वास्तविक परिणाम से यह उल्टा भी हो जाता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement