Friday, March 29, 2024
Advertisement

उदित राज कांग्रेस में हुए शामिल, भाजपा से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद उदित राज 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 24, 2019 12:34 IST
Udit Raj joins Congress- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Udit Raj joins Congress

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद उदित राज 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। उन्होनें बीजेपी से टिकट कटने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि अगर मुझे पहले बता दिया गया होता तो इतना कष्ट ना होता।

पार्टी को इतना कष्ट क्यों करना पड़ा की नामांकन के आख़िरी दिन 1 बजे नाम की घोषणा करना पड़ा। पहले कह देते तो मुझे कोई तकलीफ़ नहीं होती। किराएदार हूँ बात मान लेना पड़ता। भाजपा वरिष्ठ नेता श्री कलराज मिश्रा से बात करके अच्छा लगा। उन्होंने मेरे टिकट काटने का अफ़सोस जताया।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इसबार उदित राज की जगह पंजाबी और सूफी गायक हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा के उम्मीदवार बनाया है। उत्तर पश्चिम दिल्ली में अब दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार तय हो गए हैं, भाजपा की तरफ से हंस राज हंस के अलावा कांग्रेस की तरफ से राजेश लिलोटिया और आम आदमी पार्टी की तरफ से गुगन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement