Saturday, April 20, 2024
Advertisement

चुनाव के ऐलान के बाद बोले केजरीवाल- सबसे तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया

चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का रविवार को ऐलान के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार को भारत के इतिहास की ‘सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी’ हुकूमत बताते हुए कहा कि लोगों की मदद से इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 10, 2019 20:46 IST
arvind kejriwal- India TV Hindi
arvind kejriwal

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की ओर से आम चुनाव का रविवार को ऐलान के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार को भारत के इतिहास की ‘सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी’ हुकूमत बताते हुए कहा कि लोगों की मदद से इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘आखिरकार ‘हम जनता’ के पास, हमारे लोकतंत्र की असली ताकत के पास चीजें लौटी हैं। भारत के इतिहास की सबसे तानाशाह और संघीय ढांचा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। यह समय नोटबंदी, नौकरियों, व्यापारियों की बर्बादी और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे को खत्म करने पर सवाल पूछने का है।’’

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। दिल्ली की सात लोकसभा सभा सीटों पर मतदान 12 मई को होगा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली और देश के लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे। मोदी सरकार ने सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन कर दिल्ली सरकार को अपमानित किया और पंगु बना दिया।’’

आप ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से आतिशी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गुगन सिंह और चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। पश्चिमी दिल्ली के लिए अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement