Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

सोनिया गांधी के पास 60 हजार रुपये नकद, 2.4 करोड़ रुपये के शेयर, इटली में 7.5 करोड़ की संपत्ति

नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार, उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं और 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है।

IANS Reported by: IANS
Published on: April 11, 2019 18:36 IST
Sonia Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Sonia Gandhi

रायबरेली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार, उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं और 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है।

उन्होंने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है। सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है।

सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं। उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है।

शपथपत्र के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपये का ऋण भी लिया है।संप्रग अध्यक्ष के पास 59,97,211 रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी शामिल है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement