Friday, April 26, 2024
Advertisement

विपक्ष पर PM मोदी का बड़ा हमला, कहा- पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ कर रहे सपा, बसपा और कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 05, 2019 14:33 IST
Some people lose their sleep when India hits back at terrorists, says PM Modi in Amroha | PTI- India TV Hindi
Some people lose their sleep when India hits back at terrorists, says PM Modi in Amroha | PTI

अमरोहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है। मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर आतंकवाद को मदद पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल दुनिया के सामने बेनकाब हो रहे पाकिस्तान के पक्ष की बातें करके वहां 'हीरो' बनने की होड़ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में सपा, बसपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो आए दिन देश के विभिन्न शहरों में आतंकी वारदातें हुआ करती थीं।

‘विपक्ष ने देशवासियों के जीवन और अस्तित्व को संकट में डाला’

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में आयोजित रैली में कहा, 'जब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है तो ये उसके पक्ष की बात कर रहे हैं, वहां पर हीरो बनने की स्पर्द्धा कर रहे हैं। कांग्रेस हो या फिर सपा-बसपा, आतंकवाद पर इसी नरम रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। इन दलों ने सिर्फ आतंक की ही मदद नहीं की है, इन्होंने आपके जीवन और अस्तित्व को संकट में डाला है।' 

‘मोदी आतंक को वोट बैंक से नहीं तौलता’
उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब कभी अयोध्या और काशी को दहला दिया जाता था, कभी रामपुर में CRPF कैंप पर हमला होता था। देश की एजेंसियां बड़ी मशक्कत करके इन घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ती थीं लेकिन वोट बैंक की वजह से बुआ-बबुआ (बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष) की सरकारें उन्हें छोड़ देती थीं।' मोदी ने दावा किया कि पिछले 5 साल में धमाके इसलिए रुक गए क्योंकि दिल्ली में आपने एक चौकीदार बैठा दिया, जो आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालेगा। उन्होंने कह, ‘मोदी आतंक को वोट बैंक से नहीं तौलता।’

‘भारत दुश्मन को मारता है तो हिंदुस्तान में कुछ लोग रोते हैं’
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में हाल में हुए हवाई हमले का जिक्र करते हुए जनता से पूछा, 'आप मुझे बताइये कि क्या आतंकी हमले के बाद मुझे चुप हो जाना चाहिए था, या उन पर प्रहार करना चाहिए था। मैंने सही किया ना। ऐसे ही करना चाहिये, लेकिन आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना हमारे देश में ही कुछ लोगों को परेशान करता है। उनकी रातों की नींद उड़ जाती है। जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है तो कुछ लोगों को हिन्दुस्तान में रोना आता है।'

भीमराव आंबेडकर, योगेंद्र नाथ मंडल को किया याद
मोदी ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग अलग-अलग जातियों के नाम पर समाज और देश में खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने वर्ष 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, योगेंद्र नाथ मण्डल और बाबू जगजीवन राम का नाम लेते हुए कांग्रेस पर इनकी उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया। अगर कांग्रेस और महामिलावट (सपा-बसपा-रालोद गठबंधन) वाले चुनाव जीतते हैं तो इन महापुरुषों का सम्मान नहीं हो सकेगा।

मोदी का दावा, पहले से काफी ऊंची है दुनिया में देश की साख
उन्होंने दावा किया कि पूरी दुनिया में देश की साख आज जितनी ऊंची है, उतनी पहले कभी नहीं थी। देश के विकास की गति को इसी तरह बनाये रखने के लिये मजबूत सरकार बनाना बहुत जरूरी है। भाजपा उम्मीदवारों को मिलने वाला हर वोट मोदी के खाते में जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement