Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूजा-पाठ के बाद स्मृति ईरानी ने किया अमेठी लोकसभा सीट के लिए नामांकन, सीएम योगी रहे साथ

स्मृति ईरानी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट से अपना नामांकन कर दिया। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है, जिन्होंने बुधवार को यहां से अपना नामांकन किया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 11, 2019 14:41 IST
पूजा-पाठ के बाद अब अमेठी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी, सीएम योगी साथ- India TV Hindi
पूजा-पाठ के बाद अब अमेठी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी, सीएम योगी साथ

अमेठी: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को बुढ़न माई मंदिर के पास बने पार्टी कार्यालय पर पति जुबिन भाई ईरानी के साथ हवन-पूजन करने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट से अपना नामांकन कर दिया। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है, जिन्होंने बुधवार को यहां से अपना नामांकन किया था। ईरानी ने गौरीगंज में जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन भरा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे।

Related Stories

इससे पहले उन्होंने लगभग चार किलोमीटर का रोड शो भी निकाला। इस दौरान उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे। रास्ते में उन्होंने एक मंदिर में प्रार्थना की और भाजपा कार्यालय पर आयोजित पूजा में शामिल होने के लिए चली गईं। साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद वे राहुल गांधी से 1.07 लाख मतों से हार गई थीं।

नामांकन पत्र सौंपने के अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे। स्मृति ईरानी ने बुधवार को यहां व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ''देश को खंडित करने और समाज को विखंडित करने का सपना देखने वालों को अपना समर्थन ना दें। इससे देश कमजोर हो जाएगा।''

उन्होंने कहा, ''मुझे अमेठी ने एक प्रत्याशी नहीं बल्कि दीदी के रूप में सम्मान दिया है। मैं अमेठी की सेवा अपना परम धर्म समझती हूँ। कांग्रेस से आप सबको सावधान रहने की जरूरत है।'' स्मृति ने कटाक्ष किया कि आज राहुल गांधी अपने बहनोई राबर्ट वाड्रा को लेकर अमेठी पर्चा भरने आए थे। ''मैंने कल ही पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि दामाद जी यदि अमेठी आ रहे हैं तो अमेठी के किसानों को अपनी जमीन की रक्षा करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार में डूबे व्यक्ति को साथ लेकर चलने वाले और जमानत पर रहने वाले लोग भी सेना की कार्रवाई का हिसाब मांगते हैं। अमेठी को सिंगापुर बनाने की बात यहां के लापता सांसद करते थे। सिंगापुर तो नहीं बनाया लेकिन अपमान खूब किया।’’ स्मृति ईरानी कहा कि राहुल नामांकन भरने आए तो यहां के लोगों से नहीं मिले, पीठ दिखाकर वापस चले गये। वह यहां से जीतने के बाद वायनाड चले गए जबकि ''मैं हारने के बाद भी अमेठी के लोगों की सेवा कर रही हूँ।''

स्मृति ईरानी ने बताया था कि वो बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान होना है । ईरानी का अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधा मुकाबला है। राहुल ने बुधवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में ईरानी को राहुल के हाथ पराजय का सामना करना पडा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement