Thursday, April 25, 2024
Advertisement

लोकसभा चुनाव: कार्यकर्ताओं से बोले BJP प्रत्याशी, बूथ लूटनेवालों को सीने में गोली मारो

बसु ने कार्यकर्ताओं से हाल ही में कहा था कि यदि कोई बूथ लूटता हुआ दिखे तो उसे गोली मार दो।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 27, 2019 9:52 IST
Shoot booth captors in the chest, says Bengal BJP candidate Sayantan Basu | Facebook- India TV Hindi
Shoot booth captors in the chest, says Bengal BJP candidate Sayantan Basu | Facebook

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें सामने आई थीं। इनमें से ज्यादातर खबरें भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की थी। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के लिए तल्खी देखने को मिल रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता शायंतन बसु के एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। बसु ने कार्यकर्ताओं से हाल ही में कहा था कि यदि कोई बूथ लूटता हुआ दिखे तो उसे गोली मार दो।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता शायंतन बसु के इस बयान ने मंगलवार को विवाद का रूप धारण कर लिया। आपको बता दें कि बसु ने बशीरहाट में आयोजित एक रैली में कहा था, ‘अगर आप देखते हैं कि गुंडे बूथ लूटने का प्रयास कर रहे हैं, तो उन्हें गोली मार देना। निशाना पैरों की तरफ नहीं हो, सीने में गोली दागी जाए।’ भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई में महासचिव बसु को पार्टी ने बशीरहाट संसदीय सीट से टिकट दिया है।

सत्तारूढ़ तृणूल कांग्रेस के नेता और मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग से इसके खिलाफ कदम उठाने का आग्रह करेगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने यहां पूरे 7 चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। प्रदेश में मुख्य मुकाबला ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारुढ़ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement